Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Quadrant Future IPO GMP down before a listing 185 times huge subscribe

लिस्टिंग से पहले डरा रहा GMP, ग्रे मार्केट में लगातार गिर रहा शेयर, 185 गुना से अधिक हुआ है सब्सक्राइब

  • Quadrant Future IPO: क्वाड्रेंट फ्यूचर का आईपीओ 14 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी। आईपीओ का अलॉटमेंट 10 जनवरी को हो चुका है। यह आईपीओ निवेश के लिए 7-9 जनवरी को खुला था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
लिस्टिंग से पहले डरा रहा GMP, ग्रे मार्केट में लगातार गिर रहा शेयर, 185 गुना से अधिक हुआ है सब्सक्राइब

Quadrant Future IPO: क्वाड्रेंट फ्यूचर का आईपीओ 14 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी। आईपीओ का अलॉटमेंट 10 जनवरी को हो चुका है। यह आईपीओ निवेश के लिए 7-9 जनवरी को खुला था। क्वाड्रेंट फ्यूचर के इश्यू को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ को गुरुवार को शेयर बिक्री के तीसरे दिन 185.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 57,99,999 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,07,77,29,300 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर लगातार गिर रहे हैं।

किस कैटेगरी से कितना सब्सक्रिप्शन

गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 254.16 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि रिटेल कोटा को 243.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 132.54 गुना सब्सक्राइब किया गया था। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ को मंगलवार को पहले दिन कुछ ही मिनटों में पूरा भर गया था। कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 130 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे। इसका प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति शेयर है।

ये भी पढ़ें:₹1 के शेयर में 36000% की तूफानी तेजी, अब 2 फ्री शेयर दे रही कंपनी, डिविडेंड भी
ये भी पढ़ें:₹1000 पर जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो, देगा मुनाफा

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, क्वाड्रेंट फ्यूचर आईपीओ ग्रे मार्केट में दो दिन से 145 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका जीएमपी लिस्टिंग से पहले लगातार गिर रहा है। इससे पहले 10 जनवरी को यह ₹190 पर और 8 जनवरी को ₹210 पर था। बता दें कि यह आईपीओ पूरी तरह से 290 करोड़ रुपये के नए शेयरों पर आधारित है और इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है। नए इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा। कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होंगे।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें