इस ग्रीन स्टॉक के शेयरों में फिर उछाल, 2 साल में 595% चढ़ा भाव, एक्सपर्ट्स बुलिश
- आईएनओक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind Ltd) के शेयरों की कीमतों में लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर बुलिश हैं। बता दें, कंपनी मई में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर चुकी है।
Multibagger Stock: मल्टीबैगर ग्रीन स्टॉक आईएनओक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind Ltd) के शेयरों की कीमतों में लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली है। पिछले 2 साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 595.67 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 साल में इस स्टॉक का भाव 511 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी के शेयर एक बार फिर से 200 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 वीक लो लेवल 90.84 रुपये से 130 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर चुका है। बता दें, आईएनओक्स विंड लिमिटेड का 52 वीक हाई 262.10 रुपये है।
बीएसई में आज कंपनी के शेयर 208.75 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 213.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप 27000 करोड़ रुपये के आस-पास बना हुआ है। बता दें, बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 39.32 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2024 में आईएनओएक्स लिमिटेड के शेयरों का भाव 59.45 प्रतिशत बढ़ा है।
एक्सपर्ट्स हैं बुलिश
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने इस स्टॉक को बाय टैग दिया है। कंपनी ने 233 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं, एक्सिस सिक्योरिटीज ने 270 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। एक्सिस सिक्योरिटी भी पॉजिटिव नजर आ रहा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज 245 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
मई के महीने में कंपनी एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर चुकी है। कंपनी ने तब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 3 शेयर बोनस दिया था। कंपनी ने पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।