Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy Share jumps 5 percent after experts says buy it traget price rs 708

Swiggy के शेयरों में 5% की उछाल, एक्सपर्ट बोले खरीद लो, सेट किया 708 रुपये टारगेट प्राइस

  • Swiggy Target Price: शेयर बाजार में मंगलवार को स्विगी लिमिटेड के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस ने 708 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 11:48 AM
share Share
Follow Us on

Swiggy Target Price: स्विगी लिमिटेड के शेयरों में आज 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म की नई भविष्यवाणी की वजह से देखने को मिली है। ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने स्विगी लिमिटेड को बाय टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि कंपनी के शेयर 700 रुपये के पार जाएंगे।

2 हफ्ते में 20% चढ़ा शेयर

बीएसई में आज स्विगी लिमिटेड के शेयर बढ़त के साथ रुपये के लेवल पर खुले। कंपनी के शेयर मंगलवार को दिन नें 567.80 प्रतिशत की उछाल के साथ 567.80 रुपये तक पहुंचने में सफल रहे हैं। जोकि स्विगी लिमिटेड के 52 वीक हाई 576.95 रुपये के बेहद करीब है। बता दें, पिछले 2 हफ्ते में स्विगी के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:10 रुपये से कम के इस शेयरों को अचानक क्यों खरीदने लगे निवेशक?

क्या है टारगेट प्राइस?

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस ने 708 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज हाउस ने इस फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। मौजूदा टारगेट प्राइस सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है। बता दें, स्विगी के शेयरों को कवर करने वाले 8 ब्रोकरेज हाउस में से 3 ने खरीदने, 3 ने बेचने और दो ने होल्ड करने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:बोनस शेयर पर कंपनी आज करेगी फैसला, शेयरों में उछाल, 2 हफ्ते में 22% बढ़ा भाव

कंपनी का घाटा हुआ कम

स्विगी के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी के तिमाही नतीजों के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 के जुलाई से सितंबर क्वार्टर में कुल घाटा 625.50 करोड़ रुपये का रहा है। एक साल पहले कंपनी को इसी तिमाही में 657 रुपये का घाटा हुआ था। बता दें, सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़ा है। जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का कुल रेवन्यू 3601.45 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 2763.33 करोड़ रुपये का रहा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें