10 रुपये से कम के इस शेयरों को अचानक क्यों खरीदने लगे निवेशक? कल बोर्ड मीटिंग में हुआ था बड़ा फैसला
- Vodafone Idea Ltd Share: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में मंगलवार की सुबह 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल सोमवार को बोर्ड मीटिंग में हुए फैसले का असर है। बोर्ड ने शेयर जारी करके 1980 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है।
Vodafone Idea Ltd Share: आज सुबह वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह उछाल सोमवार को बोर्ड के फैसले की वजह से दर्ज की गई। कंपनी के बोर्ड ने तय किया है कि 1980 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। इसको लेकर सोमवार को मंजूरी दे दी गई। बता दें, बीएसई में कंपनी के शेयर 8.25 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 8.29 रुपये के लेवल तक पहुंच गए। हालांकि, इसके बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में नरमी भी देखने को मिली। जिसकी वजह से एक वक्त पर शेयर गिरावट के साथ 8.08 रुपये पर ट्रेड करने लगे थे।
कंपनी की बोर्ड मीटिंग में क्या हुआ था फैसला?
वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, “...वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल ने आज, नौ दिसंबर, 2024 को हुई अपनी बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य के 1,755,319,148 इक्विटी शेयर 1.28 रुपये प्रति इक्विटी प्रीमियम समेत 11.28 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर जारी करने को मंजूरी दे दी। कुल 1,980 करोड़ रुपये के शेयर तरजीही आधार पर वोडाफोन समूह की इकाइयों और प्रमोटर्स को ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (1,280 करोड़ रुपये) और ऊषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड (700 करोड़ रुपये तक) को जारी किये जाएंगे...।” कंपनी ने कहा कि तरजीही इश्यू का न्यूनतम मूल्य निर्धारित करने की तारीख छह दिसंबर, 2024 है। इसमें कहा गया है कि मामले को मंजूरी देने के लिए सात जनवरी, 2025 को कंपनी की एक असाधारण आम बैठक आयोजित की जाएगी।
बुरे सपने जैसा रहा निवेशकों के लिए पिछला एक साल रहा
पिछला एक साल वोडाफोन आइडिया के शेयरों के लिए अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 37 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 2024 में कंपनी का प्रदर्शन और खराब रहा है। इस साल यह स्टॉक 52 प्रतिशत तक टूट गया है। बता दें, पिछले 5 साल में वोडाफोन आइडिया के शेयरों में महज 23 प्रतिशत की तेजी आई है। इससे अधिक बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स रिटर्न देने में सफल रहा है। बीएसई इंडेक्स 102 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
(भाषा के इनपुट के साथ)
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।