Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Agarwal Toughened Glass India Listing Today 25 percent premium then hits 5 pc upper circuit

लिस्टिंग के मिनटों बाद ही शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की मची लूट, ₹141 पर आ गया भाव, पहले दिन बंपर मुनाफा

  • अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया आईपीओ आज गुरुवार, 5 दिसंबर को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर एनएसई पर 135 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि आईपीओ प्राइस बैंड 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 10:28 AM
share Share
Follow Us on

Agarwal Toughened Glass India Listing Today: अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया आईपीओ आज गुरुवार, 5 दिसंबर को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयर एनएसई पर 135 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि आईपीओ प्राइस बैंड 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। यानी कि इसके शेयर की लिस्टिंग 25 प्रतिशत प्रीमियम पर हुई। लिस्टिंग के तुरंत बाद इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 141.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। अग्रवाल टफन्ड ग्लास का आईपीओ निवेश के लिए 28 नवंबर को खुला था और 2 दिसंबर को बंद हुआ है।

क्या है डिटेल

अग्रवाल टफन्ड ग्लास आईपीओ को निवेशकों से रिस्पॉन्स मिला था। बता दें कि 62.64 करोड़ रुपये के एसएमई इश्यू को तीन दिन में लगभग 10 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एक लॉट में 1,200 शेयरों के लिए दांव लगाने थे। अग्रवाल टफन्ड ग्लास ने 27 नवंबर, 2024 को एंकर निवेशकों से 17.82 करोड़ रुपये जुटाए थे। केफिन टेक्नोलॉजीज अग्रवाल टफन्ड ग्लास आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है, जबकि संचयी कैपिटल प्राइवेट इस मुद्दे के लिए एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि में से 25 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के अलावा, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए करेगी। इसके अलावा मशीनरी की खरीद के लिए 9.66 करोड़ रुपये और कर्ज चुकाने के लिए 6 करोड़ रुपये का उपयोग करेगी।

ये भी पढ़ें:खुलने से पहले ही 104% प्रीमियम पर पहुंचा GMP, प्राइस बैंड ₹75, 10 दिसंबर से मौका

कंपनी का कारोबार

बता दें कि यह कंपनी साल 2009 की है। अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया विभिन्न उद्योगों के लिए टेम्पर्ड ग्लास बनाती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स का उपयोग शॉवर दरवाजे, मोबाइल स्क्रीन प्रोटेक्टर और बुलेटप्रूफ ग्लास जैसे अनुप्रयोगों में किया जाता है। कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में एनील्ड ग्लास, इंसुलेटेड ग्लास और लेमिनेट सेफ्टी ग्लास शामिल हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें