Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GP Eco Solutions IPO subscription 900 times on 3rd days price band 94 rupees gmp 186 pc premium

₹94 के IPO पर टूट पड़े निवेशक, 900 गुना हुआ सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में 186% प्रीमियम पर शेयर

  • GP Eco Solutions IPO: जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पान्स मिला है। इश्यू को तीन दिन में जमकर सब्सक्राइब किया गया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 19 June 2024 06:17 PM
share Share

GP Eco Solutions IPO: सोलर कंपनी जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पान्स मिला है। इश्यू को तीन दिन में जमकर सब्सक्राइब किया गया है। जीपी इको सॉल्यूशंस आईपीओ शुक्रवार, 14 जून को सदस्यता के लिए खुला था और आज 19 जून को बंद हो गया। इसका प्राइस बैंड 94 रुपये तय किया गया है।

जीपी इको सॉल्यूशंस आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस

बता दें कि जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया आईपीओ को बोली प्रक्रिया के तीसरे और आखिरी दिन यानी 19 जून को अब तक कुल मिलाकर करीबन 900 गुना सब्सक्राइब किया गया है। आईपीओ को अब तक रिटेल कैटेगरी में 646.02 गुना, योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) कैटेगरी में 132.67 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) कैटेगरी में 1,142.94 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

 

ये भी पढ़ें:₹280 पर जा सकता है यह शेयर, अभी दांव लगाने पर फायदा, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

क्या चल रहा GMP

जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया के इक्विटी शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस से ₹175 प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि जीपी इको सॉल्यूशंस के शेयर 269 रुपये पर लिस्ट हो सकते है। यानी पहले ही दिन निवेशकों को 186.17% का तगड़ा मुनाफा हो सकता है। जीपी इको सॉल्यूशंस आईपीओ आवंटन 20 जून को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है और आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 24 जून है। जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है और कंपनी के इक्विटी शेयर एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें:110% चढ़ेगा यह शेयर, अभी दांव लगाने से तगड़ा मुनाफा, ₹125 है भाव, 22 जून अहम दिन

क्या है अन्य डिटेल

जीपी इको सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹90 से ₹94 प्रति शेयर तय किया गया है। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी ने इश्यू से 30.79 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है, जो पूरी तरह से 32.76 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। आईपीओ लॉट का साइज 1,200 शेयर है और रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹112,800 है। दीपक पांडे, अंजू पांडे और आस्तिक मणि त्रिपाठी जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड के प्रमोटर हैं। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी वर्तमान में 62.23% से घटकर 86.4% हो जाएगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें