₹280 पर जा सकता है यह शेयर, अभी दांव लगाने पर फायदा, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होने वाली है बड़ी डील
- Zomato Share: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर पिछले कई सेशंस से लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर पर मार्केट एनालिस्ट भी बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।
Zomato Share: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर पिछले कई सेशंस से लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर पर मार्केट एनालिस्ट भी बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, जोमैटो के शेयर में आने वाले दिनों में 40% से अधिक की तेजी आ सकती है। जोमैटो के शेयर आज बुधवार को 6% तक चढ़कर 200.90 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में इसमें कुछ मुनाफावसूली हुई और यह शेयर 198.55 पर बंद हुआ।
शेयरों में तेजी की वजह
फूड डिलीवरी फर्म द्वारा पेटीएम के मूवी और इवेंट बिजनेस के अधिग्रहण के संबंध में पेटीएम के साथ चर्चा की पुष्टि के बाद जोमैटो के शेयर में तेजी है। कंपनी के शेयर पिछले 2 सेशन में 7 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए। इधर, ब्रोकरेज ने जोमैटो पर 51 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की संभावना के साथ 'बाय' कॉल बरकरार रखी है। जेएम फाइनेंशियल ने जोमैटो पर 250 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। एमके ने स्टॉक के लिए ₹280 का टारगेट प्राइस रखा है, जो 40 प्रतिशत की संभावित वृद्धि का संकेत देता है।
मार्च तिमाही के नतीजे
बता दें कि ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो लिमिटेड ने बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही 175 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 3,562 करोड़ रुपये रही। इससे एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,056 करोड़ रुपये था। मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3,636 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 2,431 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में जोमैटो का एकीकृत शुद्ध लाभ 351 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 971 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 12,114 करोड़ रुपये रही।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।