4 साल बाद मर्जर को मिली मंजूरी, रॉकेट बना यह शेयर, लगा 20% का अपर सर्किट, इस कंपनी का वजूद होगा खत्म
- Equinox India shares: रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी- इक्विनॉक्स इंडिया डेवलपमेंट्स (पूर्व में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट) के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन इस शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा।
Equinox India shares: रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी- इक्विनॉक्स इंडिया डेवलपमेंट्स (पूर्व में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट) के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन इस शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा। इसी के साथ यह शेयर 143.58 रुपये पर आ गया। दरअसल, नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने एम्बेसी ग्रुप के साथ कंपनी के विलय को मंजूरी दी है। इस मंजूरी की खबर के बाद इक्विनॉक्स इंडिया डेवलपमेंट्स के शेयर पर निवेशक टूट पड़े।
2020 में डील का ऐलान
इक्विनॉक्स इंडिया डेवलपमेंट्स के एम्बेसी ग्रुप में विलय की घोषणा पहली बार अगस्त 2020 में की गई थी। इसके बाद फरवरी 2021 में भारत के प्रतिस्पर्धा नियामक, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने विलय को मंजूरी दे दी। वहीं, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की बेंगलुरु बेंच ने भी हरी झंडी दे दी थी।
साल 2023 में पहली बार फंसा पेच
इस डील में पहली बाधा मार्च 2023 में आई थी, जब एनसीएलटी की चंडीगढ़ पीठ ने आयकर विभाग द्वारा उठाई गई चिंताओं का हवाला देते हुए विलय को रोक दिया था। इसके बाद इंडियाबुल्स ने एनसीएलटी चंडीगढ़ के आदेश को एनसीएलएटी में चुनौती देने का फैसला किया था। तब से इस मामले पर लंबी बहस हुई है। अब एनसीएलएटी ने विलय को आगे बढ़ने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही आयकर विभाग और अन्य तरह की चिंताओं को दरकिनार कर दिया है। हालांकि, अपीलीय न्यायाधिकरण के आदेशों को अब भी सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष चुनौती दी जा सकती है।
कंपनी का बदला नाम
इक्विनॉक्स इंडिया डेवलपमेंट्स को पहले इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के नाम से जाना जाता था। हालांकि, पिछले साल जुलाई के महीने में आधिकारिक तौर पर इस कंपनी का नाम बदल दिया गया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।