Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Silver Price Today 16 May silver hits record high cross 88000 rupees check gold price

चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक ही दिन में ₹1800 हुआ महंगा, सोने के दाम में भी जोरदार तेजी

  • Gold Silver Price Today: शादी सीजन के बीच सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। गुरुवार को चांदी 1,800 रुपये बढ़कर 88,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 May 2024 01:45 PM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price Today: शादी सीजन के बीच सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। गुरुवार को चांदी 1,800 रुपये बढ़कर 88,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, सोने की कीमतें 650 रुपये उछलकर 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ दिल्ली में चांदी की कीमत 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 86,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

क्या है ब्रोकरेज की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, चांदी में लगातार दूसरे सत्र में बढ़त आई। दिल्ली में चांदी की कीमत 1,800 रुपये बढ़कर 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 86,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच सोने की कीमत 650 रुपये से उछलकर 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

गुरुवार को सर्राफा में तेजी आई क्योंकि कल के निचले अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों ने सितंबर की शुरुआत में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ा दी है। अप्रैल में, अंतर्निहित अमेरिकी मुद्रास्फीति दर छह महीने में पहली बार गिर गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘आर्थिक आंकड़े जारी होने के बाद, अमेरिकी डॉलर सूचकांक पांचवें सप्ताह के निचले स्तर पर फिसल गया और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट आई, जो कीमती धातु के लिए भी सकारात्मक है।’’

 

ये भी पढ़े:₹15 पर आया था IPO, शेयर में तूफानी तेजी, आज ₹1.20 लाख का निवेश बन गया ₹1 करोड़
ये भी पढ़े:₹1 का शेयर आज ₹55 पर पहुंच गया, 105% बढ़ गया कंपनी का प्रॉफिट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में सोना हाजिर 2,386 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 21 डॉलर मजबूत है। एलकेपी सिक्योरिटीज में जिंस एवं मुद्रा के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष, जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतें कुल मिलाकर सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रही हैं, उच्चस्तर पर कुछ मामूली मुनाफावसूली हो सकती है, खासकर जब अनुमानित उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) से प्रेरित खरीदारी होती है।’’चांदी भी बढ़कर 29.55 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। पिछले सत्र में यह 28.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस प्रमुख हरीश वी ने कहा, ‘‘चांदी की कीमतों में तेजी से वृद्धि, मुख्य रूप से इसके अद्वितीय औद्योगिक गुणों के कारण है, जो इसे सोने से अलग करती है। आपूर्ति खतरे पर चिंता के कारण तांबा, एल्युमीनियम, जस्ता और सीसा जैसी प्रमुख औद्योगिक धातुओं की कीमतें अप्रैल से तेजी से बढ़ी हैं।’’

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें