Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suratwwala Business multibagger ipo turn 1 lakh turn into 1 crore rupees

₹15 पर आया था IPO, शेयर में तूफानी तेजी, आज ₹1.20 लाख का निवेश बन गया ₹1 करोड़, आपने लगाया था दांव?

  • Multibagger IPO: शेयरों में निवेश करना किसी कारोबार में निवेश करने जैसा है। निवेश के बाद जब तक संभव हो अपनी शेयरधारिता अपने पास रखनी चाहिए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 May 2024 06:45 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger IPO: शेयरों में निवेश करना किसी कारोबार में निवेश करने जैसा है। निवेश के बाद जब तक संभव हो अपनी शेयरधारिता अपने पास रखनी चाहिए। एक स्टॉक निवेशक को यह मानना ​​चाहिए कि अधिक मुनाफा स्टॉक खरीदने और बेचने में नहीं बल्कि होल्ड करके रखने में है। इसलिए, जब तक संभव हो स्टॉक को अपने पास रखना चाहिए। यह नियम आईपीओ निवेशकों पर भी लागू होता है। आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसमें पैसे लगाने वाले लंबी अवधि में करोड़पति बन गए। यह शेयर है सूरतवाला बिजनेस (Suratwwala Business) का। 

₹15 पर आया था IPO

सूरतवाला बिजनेस आईपीओ अगस्त 2020 में ₹15 प्रति शेयर की फिक्स्ड कीमत पर लॉन्च किया गया था। फिक्स्ड इश्यू को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित किया गया था। एक बोली लगाने वाले को इस एसएमई आईपीओ में लॉट में निवेश करने की अनुमति दी गई थी और बीएसई एसएमई आईपीओ के एक लॉट में 8,000 कंपनी के शेयर शामिल थे। इस एसएमई आईपीओ में निवेश करने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि ₹1.20 लाख ( ₹15 x 8000) थी। एसएमई स्टॉक 13 अगस्त 2020 को ₹15.45 प्रति शेयर पर लिस्ट किया गया था। हालांकि, इस धीमी लिस्टिंग के बाद अगर किसी आवंटी ने आज तक शेयर में निवेश किया होता, तो उसका ₹1.20 लाख ₹1 करोड़ से अधिक हो गया होता।

 

ये भी पढ़ें:₹1 का शेयर आज ₹55 पर पहुंच गया, 105% बढ़ गया कंपनी का प्रॉफिट
ये भी पढ़ें:₹290 पर जाएगा कंस्ट्रक्शन कंपनी का यह शेयर, झुनझुनवाला के पास भी 6.67 करोड़ शेयर

1:10 स्टॉक स्प्लिट

सॉफ्ट लिस्टिंग के बाद एसएमई स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखी गई। इसके बाद 18 अप्रैल, 2024 को 1:10 स्टॉक विभाजन हुआ। इसका मतलब है कि यदि किसी निवेशक ने आज तक अपने शेयर रखे होते, तो उनकी प्रारंभिक शेयरधारिता दस गुना बढ़ गई होती। उदाहरण के लिए, ₹1.20 लाख का प्रारंभिक निवेश स्टॉक विभाजन के बाद 80,000 शेयरों की शेयरधारिता में बदल जाता।

₹1.20 लाख ₹1 करोड़ में बदल गया

सुबह के सौदों के दौरान सूरतवला बिजनेस शेयर की कीमत ₹125.40 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई। इस तेजी के बाद एसएमई स्टॉक में निवेशित रहना काफी फायदेमंद साबित होता। यदि कोई आवंटी सॉफ्ट लिस्टिंग के बाद भी निवेशित रहता, तो उसके ₹1.20 लाख के शुरुआती निवेश का वैल्यू बढ़कर ₹1,00,32,000 या ₹1 करोड़ हो जाता।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें