Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़One Point One Solutions Ltd share surges 1 rupees to 55 rupees 105 percent jump profit in q4

₹1 का शेयर आज ₹55 पर पहुंच गया, 1लाख का निवेश 55 लाख हुआ, 105% बढ़ गया कंपनी का प्रॉफिट

  • Multibagger Penny Stock: वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों (One Point One Solutions Ltd) में एक जबरदस्त तेजी देखी गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 May 2024 06:17 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger Penny Stock: वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों (One Point One Solutions Ltd) में एक जबरदस्त तेजी देखी गई है। यह पेनी स्टॉक से एनएसई पर ₹1,184 करोड़ के मार्केट कैप के साथ लिस्टेड स्मॉल-कैप स्टॉक के तौर पर विकसित हुआ है। हाल के सालों में दिए गए शानदार रिटर्न के चलते यह संभव हुआ है। स्टॉक 29 नवंबर 2019 को ₹1.58 प्रति से बढ़कर आज गुरुवार को ₹55 प्रति शेयर पर पहुंच गया है। यह लगभग चार सालों में 3400 प्रतिशत चढ़ गया है। यानी चार साल में एक लाख का निवेश बढ़कर 55 लाख रुपये हो गया।

वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले एक महीने में वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस का शेयर प्राइस ₹51.95 से बढ़कर ₹55 हो गया है। इस दौरान यह 7 प्रतिशत चढ़ा है। छह महीने की अवधि में एनएसई- लिस्टेड स्टॉक में लगभग 40 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। इस दौरान यह शेयर ₹21.40 से ₹55 तक पहुंच गया है। यानी इस दौरान इसमें 160 प्रतिशत की तेजी आई है। 29 नवंबर 2019 को स्टॉक का प्राइस मात्र ₹1.58 था जो कि केवल चार सालों से कम समय में 3400 प्रतिशत की आश्चर्यजनक तेजी आई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 70 रुपये है। वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 20.35 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 333.48 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹290 पर जाएगा कंस्ट्रक्शन कंपनी का यह शेयर, झुनझुनवाला के पास भी 6.67 करोड़ शेयर
ये भी पढ़ें:90% टूटकर ₹12 आ गया यह शेयर, अभी और गिरेगा भाव!एक्सपर्ट ने कह दी बड़ी बात

वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस Q4 परिणाम 2024

वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड एक स्मॉल-कैप कंपनी है। इसने हाल ही में अपने Q4FY24 परिणामों की घोषणा की है। इस अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹6.06 करोड़ रहा। यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में ₹2.95 करोड़ था। यानी सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 105 प्रतिशत बढ़ा है। वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड ने Q4FY24 में ₹42.61 करोड़ की कुल आय दर्ज की, जो साल-दर-साल लगभग 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें