₹11000 महंगा हुआ सोना, शादी सीजन से पहले बड़ा झटका, चेक करें लेटेस्ट रेट
- Gold Price Today: वैसे तो देश में गोल्ड की खरीदारी सालभर होती है लेकिन कुछ ऐसे भी मौके होते हैं जब इसकी जबरदस्त डिमांड रहती है। उदाहरण के लिए धनतेरस के मौके पर गोल्ड की खरीदारी को शुभ माना जाता है।
Gold Price Today: वैसे तो देश में गोल्ड की खरीदारी सालभर होती है लेकिन कुछ ऐसे भी मौके होते हैं जब इसकी जबरदस्त डिमांड रहती है। उदाहरण के लिए धनतेरस के मौके पर गोल्ड की खरीदारी को शुभ माना जाता है। इसी तरह, अक्षय तृतीया पर भी गोल्ड की खरीदारी की जाती है। इस साल अक्षय तृतीया से पहले ही गोल्ड के रेट ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 350 रुपये की तेजी के साथ 67,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत भी 200 रुपये की तेजी के साथ 77,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। बता दें कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण मार्केट बंद था।
6 महीने में ₹11,000 बढ़े दाम
पिछले छह महीने में एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमत में लगभग ₹11,000 प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार आगे और भी तेजी की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में सोने की कीमत में तेजी जारी रह सकती है क्योंकि यूएस फेड द्वारा 2024 में तीन ब्याज दरों में कटौती की घोषणा करने की उम्मीद है।
₹75,000 तक जाएगी कीमत
अनुमान है कि नए वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में या कहें कि पहली तीन तिमाहियों में अमेरिकी फेड तीन बार ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इसके अलावा ग्लोबल पॉलिटिकल टेंशन, अमेरिकी मुद्रास्फीति में कमी और अमेरिकी डॉलर के परफॉर्मेंस का असर गोल्ड की कीमतों पर पड़ने की संभावना है। अगले वित्तीय वर्ष में एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमत ₹75,000 प्रति 10 ग्राम तक बढ़ने की उम्मीद है।
FY24 में गोल्ड की कीमत में तेजी पर बोलते हुए एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा ने कहा- गोल्ड की कीमत में जबरदस्त तेजी आई है। चालू वित्त वर्ष की पिछली दो तिमाहियों में ₹11,000 प्रति 10 ग्राम से अधिक बढ़ गया है। इसने निवेशकों को अट्रैक्ट किया है। यह तेजी का रुझान जारी रहने की उम्मीद है। अगले वित्तीय वर्ष में गोल्ड और भी अधिक चमकेगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।