Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SJVN Share may go up to 150 rupees expert says buy book profit

₹150 पर जा सकता है यह पावर शेयर, लगातार कर रहा मालामाल, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो होगा मुनाफा

  • SJVN Share: बीते कारोबारी दिन बाजार में तेजी के बीच एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर सुस्त नजर आए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर 121.40 रुपये पर बंद हुए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 31 March 2024 01:34 PM
share Share
Follow Us on

SJVN Share: बीते कारोबारी दिन बाजार में तेजी के बीच एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर सुस्त नजर आए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर 121.40 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले की क्लोजिंग के मुकाबले शेयर में 1.18% की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से शेयर बाजार बंद रहे। वहीं, शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बाजाद बंद हैं।

एक्सपर्ट हैं बुलिश

भले ही एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर में सुस्ती हो लेकिन इसको लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक शेयर की कीमत 150 रुपये तक जा सकती है। यह 20 फीसदी से ज्यादा के रिटर्न को दिखाता है। इस शेयर के लिए स्टॉप लॉस 117 रुपये है। एक्सपर्ट ने तीन महीने की अवधि के इस शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।

क्या है कंपनी का प्लान

एसजेवीएन लिमिटेड का लक्ष्य अगले दो वित्तीय वर्षों में राजस्व में ₹4000 करोड़ जोड़ने का है। इस प्लान के बारे में कंपनी के एमडी और चेयरमैन गीता कपूर ने बताया है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का लक्ष्य राजस्व में ₹2700 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2026 में राजस्व में ₹1000 करोड़ से ₹1500 करोड़ जोड़ना है। वित्तीय वर्ष 2023 में एसजेवीएन ने परिचालन से ₹2938 करोड़ का राजस्व दर्ज किया था।

 

ये भी पढ़ें:1 अप्रैल को LPG सिलेंडर होगा सस्ता! 6 महीने में तीसरी बार राहत के संकेत
ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी, ₹1 से ₹28 पर आया शेयर

एसजेवीएन की अगले दो वर्षों में 1176 मेगावाट क्षमता जोड़ने की भी योजना है। वर्तमान में एसजेवीएन ने 1972 मेगावाट की जल विद्युत क्षमता स्थापित की है और रिन्यूएबल एनर्जी 404 मेगावाट है। सितंबर 2024 में 2000 मेगावाट की अन्य सौर परियोजनाएं भी चालू हो जाएंगी। अगले वित्तीय वर्ष में एसजेवीएन 2,900 मेगावाट क्षमता जोड़ेगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें