Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance power share huge down from listing price 530 rupees to 28 rupee

अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी, ₹1 से ₹28 पर आया शेयर

  • Reliance Power Share: वित्त वर्ष 2024 के आखिरी सप्ताह में रिलायंस पावर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। 10 जनवरी 2024 से 13 मार्च 2024 तक बेस बिल्डिंग मोड में रहने के बाद रिलायंस एडीएजी की यह कंपनी इन दिनों रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस द्वारा कर्ज में कटौती और पूंजी निवेश को लेकर खबरों में है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 31 March 2024 09:45 AM
share Share
Follow Us on
अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी, ₹1 से ₹28 पर आया शेयर

Reliance Power Share: वित्त वर्ष 2024 के आखिरी सप्ताह में रिलायंस पावर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। 10 जनवरी 2024 से 13 मार्च 2024 तक बेस बिल्डिंग मोड में रहने के बाद रिलायंस एडीएजी (अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप) की यह कंपनी इन दिनों रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस द्वारा कर्ज में कटौती और पूंजी निवेश को लेकर खबरों में है। इससे रिलायंस पावर के शेयरों में जोरदार खरीदारी हुई। 13 मार्च 2024 को ₹20.40 प्रति शेयर के स्तर पर समाप्त होने के बाद अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर की कीमत एनएसई पर ₹28.25 प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गई है। यानी आखिरी सप्ताह में लगभग 40 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि, रिलायंस ADAG कंपनी के स्टॉक ने पोस्ट-कोविड रिबाउंड में मजबूत बढ़त दिखाई है। पिछले चार सालों में एनएसई पर रिलायंस पावर के शेयर की कीमत ₹1.20 प्रति शेयर से बढ़कर ₹28.25 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गई है। इस समय में लगभग 2,250 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

₹450 पर आया था IPO

बता दें कि रिलायंस पावर के शेयरों को अपने निवेशकों के खोए हुए पैसे को वापस करने के लिए एक लंबा सफर तय करना होगा, जो शेयर लिस्टिंग के समय शेयर में निवेश किया गया था। रिलायंस पावर आईपीओ जनवरी 2008 में ₹405 से ₹450 प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड पर लॉन्च किया गया था और यह बीएसई पर ₹547.80 और एनएसई पर ₹530 पर लिस्ट हुआ था। शेयर लिस्टिंग के बाद रिलायंस पावर को 3:5 बोनस शेयर भी दिए गए।

ये भी पढ़ें:आज रविवार को भी खुलेंगे बैंक, करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी, RBI का आदेश

रिलायंस पावर का टारगेट प्राइस

रिलायंस पावर शेयरों के दृष्टिकोण पर बोलते हुए चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा, "रिलायंस पावर के शेयर पिछले दो सप्ताह से लगातार तेजी में हैं। हालांकि, स्टॉक को ₹30 प्रति शेयर के स्तर पर बाधा का सामना करना पड़ रहा है। रिलायंस पावर शेयरों को ₹22 प्रति शेयर के स्तर पर मजबूत समर्थन प्राप्त है। इसलिए, जिनके पोर्टफोलियो में रिलायंस पावर के शेयर हैं, उन्हें ₹22 प्रति शेयर के स्तर पर स्टॉप लॉस बनाए रखना चाहिए। स्टॉक छोटी अवधि ₹34 प्रति शेयर के स्तर को छू सकता है।"

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें