Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price increased by rs 1111 silver also became expensive by rs 1350 in 4 days check the rates of august 1

सोने का भाव ₹1111 चढ़ा, चांदी भी ₹1350 हुई महंगी, चेक करें 1 अगस्त के रेट

  • Gold Silver Price 1 August: जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव अब 72002 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 71713 रुपये और 22 कैरेट का 65953 पर पहुंच गया है। 18 कैरेट गोल्ड की जीएसटी समेत कीमत 54001 रुपये है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Thu, 1 Aug 2024 01:04 PM
share Share

Gold Silver Price 1 August: सोने-चांदी की कीमतों में आज भी बड़ा उछाल है। सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना आज 596 रुपये प्रति दस ग्राम उछल कर 69905 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, आज एक किलो चांदी की कीमत 568 रुपये उछलकर 83542 रुपये पर पहुंच गई है। पिछले 4 दिन में सोने का भाव 1111 रुपये और चांदी के भाव 1350 रुपये बढ़ा है। बजट में कस्टम ड्यूटी में ऐलान के बाद जिस तरह सोने-चांदी के भाव औंधेमुंह गिरे थे, अब उसी तरह चढ़ भी रहे हैं।

आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 594 रुपये उछलकर 69625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी अब 546 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 64033 रुपये पर पहुंच गई है। दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 447 रुपये चढ़कर 52429 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 348 रुपये की तेजी के साथ 40894 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:क्या यह सोना खरीदने का सही वक्त है या अभी और इंतजार करना चाहिए?

क्यों उछल रहे सोना-चांदी के भाव

केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया के मुताबिक तकनीकी सेटअप और कप और हैंडल पैटर्न के साथ सोना 2,700 डॉलर प्रति औंस के टार्गेट को छू सकता है। सोने के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक तेजी का बना हुआ है। इसका मतलब यह है कि घरेलू मार्केट में सोना आने वाले दिनों में 77000 से 77500 का स्तर छू सकता है। क्योंकि, दुनियाभर के केंद्रीय बैंक गोल्ड में अपनी खरीदारी जारी रखे हैं। जियो पॉलिटिकल टेंशन बना हुआ है। अब ईजरायल और ईरान के बीच तनाव सोने की कीमतों के लिए मुफीद साबित हो रहा है।

 

ये भी पढ़ें:सोने के लिए ''एक राष्ट्र, एक दर'' की पूर्वी भारत से होगी शुरुआत
ये भी पढ़ें:सोना 3 दिन में 5000 रुपये हुआ सस्ता, बजट में हुए ऐलान का दिख रहा असर

जीएसटी समेत सोने का भाव

तीन फीसद जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव अब 72002 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 71713 रुपये और 22 कैरेट का 65953 पर पहुंच गया है। 18 कैरेट गोल्ड की जीएसटी समेत कीमत 54001 रुपये ह। इसपर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 86048 रुपये पर पहुंच गई है।

डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें