सोना 3 दिन में ₹5000 हुआ सस्ता, बजट में हुए ऐलान का दिख रहा असर, ₹70 हजार के नीचे आया भाव
- Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 24 कैरेट गोल्ड का भाव 70,000 रुपये के नीचे आ सकता है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है।
Gold Price Today: बजट के बाद लगातार सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। गोल्ड का भाव पिछले 3 दिनों में 5000 रुपये घट चुका है। गुड रिटर्न की रिपोर्ट के अनुसार इस बड़ी गिरावट की वजह से 24 कैरेट गोल्ड का भाव घटकर 69,810 रुपये के लेवल पर आ गया। वहीं, चांदी की कीमतों में आज 100 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। जिस वजह से चांदी 84,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है।
बजट के फैसलों की वजह से सस्ता हुआ सोना
सोने की कीमतों में गिरावट के पीछे की वजह बजट के दौरान लिए गए फैसले हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया था कि सोने और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया गया था। तभी से ये उम्मीद की जा रही थी कि सोने की कीमतों में गिरावट आएगी।
सोने और चांदी के अलावा प्लेटनिम पर भी कस्टम ड्यूटी को कम किया गया है। कटौती की वजह से कस्टम ड्यूटी घटकर 6.5 प्रतिशत हो गई है।
वैश्विक स्तर पर क्या है स्थिति?
शुक्रवार को सोने का भाव 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 2374.14 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया। लेकिन फिर भी इस सप्ताह ये 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। बता दें, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स में आज 0.7 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।
खरीदने का अच्छा मौका!
भारत में सोने का आल-टाईम हाई 75000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा है। ऐसे में कीमतों का 70,000 के नीचे आना निवेशकों के लिए अच्छा मौका हो सकता है। उम्मीद की जा रही है आने वाले त्योहारी सीजन का गोल्ड का रेट फिर से बढ़ सकता है।
बता दें, बजट के बाद गोल्ड बेचने वाली लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। गोल्ड या फिर शेयर बाजार से सम्बन्धित किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।