Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold at all time high on dhanteras silver shine know this before buying

धनतेरस के दिन ऑल टाइम हाई पर सोना, चांदी चमकी, खरीदने से पहले ये जरूर जानें

  • Gold Silver Price 29 October: धनतेरस के दिन सर्राफा बाजारों में 10 ग्राम गोल्ड सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 601 रुपये महंगा होकर 78846 रुपये के ऑल टाइम हाई पर खुला। जबकि, चांदी के भाव में 1152 रुपये प्रति किलो की उछाल दर्ज की गई।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 12:41 PM
share Share

Gold Silver Price 29 October: आज धनतेरस के दिन सर्राफा बाजारों में 10 ग्राम गोल्ड सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 601 रुपये महंगा होकर 78846 रुपये के ऑल टाइम हाई पर खुला। जबकि, चांदी के भाव में 1152 रुपये प्रति किलो की उछाल दर्ज की गई। बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

इस साल सोना 15494 रुपये प्रति 10 महंगा हो चुका है। आईबीजेए के मुताबिक एक जनवरी 2024 को 10 ग्राम सोने की कीमत बिना जीएसटी 63352 रुपये थी। जबकि, इस अवधि में चांदी 73395 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 97238 रुपये पर पहुंच गई है। इस अवधि में 23843 रुपये उछली है।

ये भी पढ़ें:आज धनतेरस पर ₹1 से भी कर सकते हैं सोने में निवेश, यें गोल्ड खरीदने के 4 तरीके
ये भी पढ़ें:धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने वाले हुए मालामाल

गोल्ड खरीदते समय इन 4 बातों का रखें ध्यान

1. हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। HUID नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

2. सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है।

3.सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें।

4. आपको सोने की रीसेल वैल्यू के बारे में पूरी जानकारी हो। साथ ही संबंधित ज्वेलर की बायबैक पॉलिसी पर भी स्टोर कर्मचारियों से बातचीत कर लें।

14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट

आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 598 रुपये महंगा होकर 78530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 551 रुपये की उछाल के साथ 72223 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 451 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त है और यह 59135 प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 281 रुपये गिरकर 46125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट

24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 81211 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें 2365 रुपये जीएसटी के जुड़े हैं। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 80885 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2355 रुपये और जुड़ गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 74389 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के रूप में 2166 रुपये जुड़े हैं। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 100155 रुपये पर पहुंच गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें