Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़dhanteras you can invest in gold even with just re 1 these are the 4 ways to buy gold

आज धनतेरस पर ₹1 से भी कर सकते हैं सोने में निवेश, यें गोल्ड खरीदने के चार तरीके

  • Buy Gold on Dhanteras: सोने की कीमत देखकर आपका मन डगमगा रहा है तो घबराएं नहीं। आज धनतेरस के अवसर पर हम आपको गोल्ड में इन्वेस्टमेंट के 4 तरीकों के बारे में बता रहे हैं। आप 1 रुपया से भी निवेश शुरू कर सकते हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 10:51 AM
share Share
Follow Us on

Buy Gold on Dhanteras: आज धनतेरस के दिन अगर आप सोने में निवेश का प्लान बना रहे हैं और कीमत देखकर आपका मन डगमगा रहा है तो घबराएं नहीं। आज धनतेरस के अवसर पर हम आपको गोल्ड में इन्वेस्टमेंट के 4 तरीकों के बारे में बता रहे हैं। आप 1 रुपया से भी निवेश शुरू कर सकते हैं।

1. फिजिकल गोल्ड: फिजिकल गोल्ड में निवेश के लिए सर्राफा मार्केट में ज्वेलरी या सोने के बिस्किट-सिक्के उपलब्ध हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स ज्वेलरी खरीदने को सोने में निवेश का सही तरीका नहीं मानते हैं। क्योंकि, इस पर जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना पड़ता है। आप सोने के बिस्किट या सिक्के में निवेशकी कर सकते हैं।

2. गोल्ड बॉन्ड: गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए आपको किसी ब्रोकर के माध्यम से डीमैट अकाउंट खोलना होगा। एनएसई पर उपलब्ध गोल्ड बॉन्ड के यूनिट आप खरीद सकते हैं और उसके बराबर की राशि आपके डीमैट अकाउंट से जुड़े बैंक अकाउंट से कट जाएगी। इसमें ऑफलाइन भी निवेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने वाले हुए मालामाल

3. गोल्ड ईटीएफ: सोने को शेयरों की तरह खरीदने की सुविधा को गोल्ड ईटीएफ यानी गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड कहते हैं। इन्हें स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदा और बेचा जा सकता है। गोल्ड ETF का बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड की कीमतें हैं, आप इसे सोने की वास्तविक कीमत के करीब खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको डीमैट अकाउंट खोलना होगा।

4. पेमेंट ऐप: अब आप अपने स्मार्टफोन से ही डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। आप अपनी सुविधानुसार जितनी कीमत का चाहें, सोना खरीद सकते हैं। यहां तक कि 1 रुपया का भी। यह सुविधा अमेजन-पे, गूगल पे, पेटीएम, फोनपे और मोबिक्विक जैसे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

कहीं भी और कभी भी, महज 10 रुपये में खरीदें शुद्ध सोना

वहीं, जियोफाइनेंस ऐप के जरिए आप कहीं भी और कभी भी, महज 10 रुपये में शुद्ध सोना खरीद सकते हैं। यह ऐप स्मार्ट गोल्ड ग्राहकों को सोना खरीदने और नकदी, सोने के सिक्के या सोने के आभूषणों के बदले में अपने निवेश को भुनाने के लिए पूरी तरह से डिजिटल, सुरक्षित और सहज प्रक्रिया प्रदान करता है। ग्राहकों के पास डिजिटल प्लेटफॉर्म से सीधे सोने के सिक्के खरीदने और इसे अपने दरवाजे पर डिलीवर करने का विकल्प भी है। इसके अलावा, ग्राहक अपने जियोफाइनेंस ऐप पर सोने की लाइव बाजार कीमतें देख सकते हैं। फिजिकल गोल्ड की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर होती है। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होती है।

ये भी पढ़ें:क्या आज धनतेरस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे या खुलेंगे?

सोने की कीमत में 25-30% की बढ़ोतरी

टीओआई की खबर के मुताबिक पिछले धनतेरस से सोने की कीमत में 25-30% की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना अब अपने उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गया है। 23 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के 2,759 डॉलर प्रति औंस के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद से यह 2,700 डॉलर के स्तर से ऊपर बना हुआ है। मुंबई के हाजिर बाजरों में यह लगभग 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

दिल्ली में आज सोने का भाव

लाइव मिंट के मुताबिक आज दिल्ली में सोने का भाव 79963.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। सोमवार को सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 80463.0 रुपये थी दूसरी ओर, दिल्ली में आज चांदी का भाव 101000.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। पिछले दिन 101100.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

चेन्नई में आज सोने का भाव

आज चेन्नई में 79811.0 रुपए प्रति 10 ग्राम है। सोमवार को सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 80311.0 रुपये थी। आज यहां चांदी का भाव 109600 रुपये प्रति किलोग्राम है। पिछले दिन 109700.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

मुंबई में सोने का रेट

यहां 24 कैरेट सोन का आज का भाव 79817 रुपये है। सोमवार को 80317 रुपये थी। जबकि, चांदी का भाव 100300.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। पिछले दिन 100400 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

कोलकाता में गोल्ड का रेट

आज कोलकाता में सोना 79815 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। सोमवार को यहां सोने की कीमत 80315 रुपये थी। जबकि, आज चांदी का भाव 101800 रुपये प्रति किलोग्राम है। सोमवार को चांदी 101900 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें