Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering Share surges skyrocketing after electric vehicle deal

इलेक्ट्रिक वाहन की डील से इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार, खरीदने को मची भगदड़, 7% चढ़ा भाव

  • Gensol Engineering Share: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में आज गुरुवार, 16 जनवरी को 7% से अधिक की तेजी देगी गई। कंपनी के शेयर 782.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक डील है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on

Gensol Engineering Share: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में आज गुरुवार, 16 जनवरी को 7% से अधिक की तेजी देगी गई। कंपनी के शेयर 782.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक डील है। दरअसल, कंपनी ने 2,997 इलेक्ट्रिक फोर- व्हीलर को ट्रांसफर्ड करने के लिए रेफेक्स ग्रीन मोबिलिटी लिमिटेड (इसे रेफेक्स ईवीलज के नाम से जाना जाता है) के साथ एक स्ट्रैटेजिक डील की घोषणा की है।

क्या है डिटेल

इस डील का उद्देश्य क्लीन और ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन को बढ़ावा देते हुए प्रमुख शहरी बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती को बढ़ावा देना है। डील के तहत, Refex eVeelz जेनसोल की मौजूदा सुविधा को ग्रहण करेगा। इसकी वैल्यू लगभग ₹315 करोड़ है और इन वाहनों को चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में अपने मौजूदा बेड़े ऑपरेशन में इंटीग्रेट करेगा। इसके अलावा, Refex eVeelz ने इन वाहनों को एक प्रमुख इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म ब्लू-स्मार्ट मोबिलिटी लिमिटेड को पट्टे पर देने की योजना बनाई है, जो दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु में उनका उपयोग सुनिश्चित करेगा।

ये भी पढ़ें:84 पैसे के शेयर को खरीदने की लग गई होड़, अभी 75% सस्ता मिल रहा शेयर
ये भी पढ़ें:17% कम हो गया एनर्जी कंपनी का प्रॉफिट, निवेशकों में भूचाल, तुरंत बेचने लगे शेयर

कंपनी के शेयरों के हाल

बीएसई पर ₹750.05 के उच्च स्तर पर खुलते हुए जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर 7.1% बढ़कर ₹782.20 के इंट्राडे उच्च स्तर को छू गए। सुबह 9.52 बजे के आसपास बीएसई पर शेयर 5.42% बढ़कर ₹769.25 पर कारोबार कर रहे थे। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में स्टॉक 3.3% बढ़ा है जबकि एक महीने में 1.54% गिर गया है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर पिछले छह महीनों में 21% से अधिक फिसल गए हैं और एक साल में 8.1% गिर गए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें