17% कम हो गया एनर्जी कंपनी का प्रॉफिट, खबर आते ही निवेशकों में भूचाल, तुरंत बेचने लग गए शेयर, 16% गिरा भाव
- Waaree Renewable Q3 Results: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 7.5% चढ़कर 1233 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। लेकिन बाद में यह 16% तक गिरकर 1025 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे।
Waaree Renewable Q3 Results: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 7.5% चढ़कर 1233 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। लेकिन बाद में यह 16% तक गिरकर 1025 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। बता दें कि इसका पिछला बंद प्राइस 1145.95 रुपये है। शेयरों में इस गिरावट के पीछे दिसंबर तिमाही के नतीजे और डिविडेंड हैं। दरअसल, एनर्जी कंपनी ने गुरुवार, 16 जनवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 (Q3 FY25) की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए।
क्या है डिटेल
कंपनी ने अपने टैक्स के बाद कंसोलिडेटेड प्रॉफिट (PAT) में 16.71% की साल-दर-साल (YoY) गिरावट दर्ज की, जो ₹53.48 करोड़ थी। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 64.23 करोड़ रुपये था। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर भी, PAT FY25 की दूसरी तिमाही में पोस्ट किए गए ₹53.51 करोड़ से थोड़ा कम था।
इस बीच, परिचालन से इसका समेकित राजस्व सालाना आधार पर ₹324.19 करोड़ से 11% बढ़कर ₹360.34 करोड़ हो गया। क्रमिक रूप से, टॉपलाइन में ₹524.46 करोड़ से 31.29% की भारी गिरावट आई।
डिविडेंड भी दे रही कंपनी
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने ₹2 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए प्रति शेयर 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया। इसके भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट 24 जनवरी तय की है। कंपनी के शेयर सालभर में 100% चढ़ गया था। हालांकि, इस साल अब तक 12 कारोबारी दिन में इसमें 25% तक की गिरावट दर्ज की गई। छह महीने में यह शेयर 44% गिरा है। वहीं, पांच साल में यह शेयर 33,000% चढ़ चुका है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।