84 पैसे के शेयर को खरीदने की लग गई होड़, अभी 75% सस्ता मिल रहा शेयर, कंपनी जुटाने जा रही ₹56 करोड़ का फंड
- Penny stock: पेनी स्टॉक स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स आज 5% तक चढ़ गया। यह शेयर 0.88 रुपये पर चढ़ गया। इसका पिछला बंद भाव 0.84 रुपये है। स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है।
Penny stock: पेनी स्टॉक स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स (Standard Capital Markets Ltd) आज 5% तक चढ़ गया। यह शेयर 0.88 रुपये पर चढ़ गया। इसका पिछला बंद भाव 0.84 रुपये है। स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिए ₹56 करोड़ का फंड जुटाने की घोषणा की है।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 'कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 15 जनवरी, 2025 को हुई अपनी बैठक में प्रत्येक ₹1,00,000 के फेस वैल्यू पर 5,600 सुरक्षित, बिना रेटिंग वाले, असूचीबद्ध एनसीडी के आवंटन को मंजूरी दी। निजी प्लेसमेंट के आधार पर आयोजित यह इश्यू कुल मिलाकर ₹56 करोड़ है।'
कंपनी का कारोबार
स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स, 1987 में स्थापित और भारतीय रिजर्व बैंक के साथ एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में रजिस्टर्ड, फाइनेंशियल सर्विसेज की एक डिटेल चेन प्रोवाइड करता है। दिसंबर 2023 में, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी किए थे। इससे स्टॉक की कीमत 1 रुपये से नीचे हो गई।
सितंबर तिमाही नतीजे
स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने सितंबर 2024 तिमाही में ₹0.51 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया था, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹2.31 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि, इसी अवधि के दौरान बिक्री सालाना आधार पर 71.33 प्रतिशत बढ़कर ₹9.68 करोड़ हो गई, जो ₹5.65 करोड़ से अधिक है।
कंपनी के शेयरों के हाल
पेनी स्टॉक में इन दिनों गिरावट देखी जा रही है। पिछले एक साल में यह शेयर लगभग 75 प्रतिशत गिर गया है। अकेले जनवरी 2025 में स्टॉक 10 प्रतिशत से अधिक गिर गया है, यह लगातार चौथे महीने घाटा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।