Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering Share surges 2 percent energy company have 1783 crore rupees order book

एनर्जी कंपनी के पास ₹1783 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, निवेशक गदगद

  • Gensol Engineering Share: स्मॉलकैप स्टॉक जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 2.8% चढ़कर 1011.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 10 April 2024 03:46 PM
share Share

Gensol Engineering Share: स्मॉलकैप स्टॉक जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 2.8% चढ़कर 1011.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, जेनसोल इंजीनियरिंग ने वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत में 1783 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक की सूचना दी है। बता दें कि दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल का भी इस स्मॉलकैप स्टॉक में निवेश है।

कंपनी ने क्या कहा?

जेनसोल इंजीनियरिंग ने कहा, "जेनसोल इंजीनियरिंग के पास वित्त वर्ष 2025 तक ₹1,783 करोड़ का ऑर्डर बुक है। यह एक पॉजिटिव साल का संकेत देता है और रेन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक गतिशीलता उद्योग में एक प्रमुख प्लेयर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करता है। जेनसोल की विविध ऑर्डर बुक इसकी भागीदारी को दर्शाती है कई क्षेत्रों में, प्रत्येक अपने समग्र पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण योगदान देता है।"

 

ये भी पढ़ें:तूफान बना ₹6 वाला यह पेनी स्टॉक, लगातार दे रहा छप्परफाड़ रिटर्न, आज ₹70 पर भाव

कंपनी को सोलर ईपीसी (स्कॉर्पियस ट्रैकर्स सहित भारत और मध्य पूर्व) से ₹1,448 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा इसे Let'sEV (EV लीजिंग बिजनेस) से ₹335 करोड़ का एक और ऑर्डर मिला है। जेनसोल इंजीनियरिंग के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी ने कहा, "वित्त वर्ष 2025 के लिए हमारी ऑर्डर बुक ₹1,783 करोड़ की है, जो हमारे रिन्यूएबल और ई-मोबिलिटी सॉल्यूशन की बढ़ती मांग को उजागर करती है।"

ये भी पढ़ें:₹94 के शेयर पर टूटे निवेशक, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर बनाती है कंपनी

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर

महीनेभर में यह शेयर 8.07% चढ़ गया है। छह महीने में यह शेयर 58.98% टूट चुका है। इस साल YTD में यह शेयर अब तक 16.99% चढ़ गया है। सालभर में यह शेयर 26.77% गिरा है। इसका 52 वीक का हाई 1,377.10 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 311.69 रुपये है। इसका मार्केट कैप 3,764.94 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें