₹94 के शेयर पर टूटे निवेशक, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर बनाती है कंपनी, इस खबर का असर!
- Servotech Power Systems Ltd: इस शेयर ने 1 साल में 320 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर 3,521 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए हैं।
Servotech Power Systems Ltd: सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। दरअसल, सोलर एनर्जी और ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक 8 अप्रैल, 2024 को हुई, इसमें 30 लाख वारंट को इक्विटी शेयरों में बदलने पर विचार किया गया और इसे मंजूरी दे दी गई। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी है कि बोर्ड ने जनवरी में जारी वारंट के तहत मिनर्वा वेंचर फंड्स और फोर्ब्स ईएमएफ को इक्विटी शेयरों के अलॉटमें को मंजूरी दे दी है। अलॉटमें कमिटी ने अमेरिका स्थित एफआईआई मिनर्वा वेंचर्स फंड और मॉरीशस स्थित फोर्ब्स ईएमएफ प्रत्येक को 15 लाख शेयर अलॉट किए हैं। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 3% से अधिक चढ़ गए और 94 रुपये पर पहुंच गए।
कंपनी के शेयरों के हाल
100 रुपये से नीचे का स्मॉलकैप स्टॉक हरे रंग में 93.95 रुपये पर खुला जबकि पिछला बंद 91.45 रुपये पर था। एनएसई लिस्टेड स्टॉक ने लगभग 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 94 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर पिछले 6 महीनों में 29 फीसदी चढ़े हैं। इस शेयर ने 1 साल में 320 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर 3,521 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए हैं।
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर वर्तमान में 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 108.70 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 21.78 है। कंपनी का मार्केट कैप 1,979.25 करोड़ रुपये हो गया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, यह शेयर आने वाले दिनों में 112 रुपये तक जा सकता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।