Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़DMart share hits record high today expert says buy radhakishan damani have 14 crore stocks

₹5000 के पार जाएगा यह शेयर, खरीदने की मची लूट, राधाकिशन दमानी के पास हैं 14 करोड़ स्टॉक

  • DMart share price: राधाकिशन दमानी के नेतृत्व वाले एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 5.6 पर्सेंट चढ़कर 4710.15 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 4 April 2024 12:28 PM
share Share
Follow Us on

DMart share price: राधाकिशन दमानी के नेतृत्व वाले एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 5.6 पर्सेंट चढ़कर 4710.15 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। कंपनी का मार्केट कैप भी 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, डीमार्ट स्टोर्स के ऑपरेटर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के कारोबार में FY24 की चौथी तिमाही में अच्छी तेजी आई है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए ₹12,393.46 करोड़ का स्टैंडअलोन रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹10,337.12 करोड़ से लगभग 20% अधिक है।

क्या है डिटेल?

तिमाही के दौरान कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ प्रति स्टोर में 7% की तेजी और स्टोर की संख्या में सालाना आधार पर 13% की तेजी देखी गई। कंपनी के पास अब करीबन 365 स्टोर हो गए हैं। रिटेलर ने कहा कि मार्च तिमाही में परिचालन से उसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू 12,393.46 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की तिमाही में 10,337.12 करोड़ रुपये था।

 

ये भी पढ़ें:टाटा से बजाज तक के शेयर पर फिदा हैं राहुल गांधी, पोर्टफोलियो में कई बड़े स्टॉक

क्या है ब्रोकरेज की राय?

विदेशी ब्रोकरेज सीएलएसए ने राधाकिशन दमानी के नेतृत्व वाले एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर 'बाय' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने प्रति शेयर ₹5,107 के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर 4,700 रुपये का टारगेट रखा है। डीमार्ट के शेयर की कीमत पिछले एक महीने में 20% से अधिक और सालभर में 30% चढ़ गया है।

 

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के साथ ही शेयर खरीदने की मची लूट, लगा 5% का अपर सर्किट, ₹150 पर आया भाव

दमानी की संपत्ति में भी इजाफा

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, राधाकिशन दमानी की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है। राधाकिशन दमानी की संपत्ति 21.2 बिलियन डॉलर है। पिछले 24 घंटे में उनकी संपत्ति में 387 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। शेयरधारिता आंकड़ों के अनुसार, 31 दिसंबर तक राधाकिशन शिवकिशन दमानी के पास डीमार्ट में 14,98,48,238 शेयर या 23.03 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। उनकी पत्नी श्रीकांतदेवी राधाकिशन दमानी के पास एवेन्यू सुपरमार्ट्स में 65,00,000 शेयर या 1 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि भाई गोपीकिशन शिवकिशन दमानी के पास 3,64,69,012 शेयर या 5.60 फीसदी हिस्सेदारी थी। कुल मिलाकर दिसंबर तिमाही के अंत में प्रमोटरों और प्रमोटर संस्थाओं के पास एवेन्यू सुपरमार्ट्स में 74.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बता दें कि मार्च तिमाही की शेयरधारिता जल्द ही जारी की जाएगी।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें