Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Deepak Builders Engineers IPO subscribed more than 8 times

सस्ता IPO 8 गुना से अधिक सब्सक्राइब, GMP भी मजबूत, कल भी दांव लगाने का मौका

  • IPO News: दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का आईपीओ 8 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है। निवेशकों के पास सब्सक्राइब करने के लिए कल का भी मौका रहेगा। बता दें, ग्रे मार्केट में भी दीपक बिल्डर्स की स्थिति बेहतर नजर आ रही है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 01:40 PM
share Share

Deepak Builders Engineers IPO : दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के आईपीओ को निवेशकों में खरीदने की होड़ सी है। आईपीओ का आज दोपहर 1.19 मिनट तक 8 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है। पहले दिन यानी 21 अक्टूबर 2024 को आईपीओ को 4.18 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को सबसे अधिक 11.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 9.96 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 21 अक्टूबर को खुला था। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 23 अक्टूबर 2024 तक का मौका है। इस कंपनी के आईपीओ का साइज 260.04 गुना है। कंपनी 1.07 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, 21 लाख शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:Waaree Energies IPO पर टूट पड़े निवेशक, ग्रे मार्केट में कंपनी ने मचाई है गदर

क्या है आईपीओ का प्राइस बैंड

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 192 रुपये से 203 रुपये है। कंपनी ने 73 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजब से किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 14,819 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर और लिस्टिंग 28 अक्टूबर को प्रस्तावित है।

इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार दीपक बिल्डर्स आईपीओ आज ग्रे मार्केट में 61 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के जीएमपी में पिछले 2 दिनों के दौरान कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें, कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 18 अक्टूबर को ओपन हुआ था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 78.01 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

क्या करती है कंपनी

दीपक बिल्डर्स एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। यह प्रशासनिक, इंस्टीट्यूशनल, इंडस्ट्रीयल, हॉस्पिटल्स, स्टेडियम, आवासीय बिल्डिंग्स बनाती है। जून तिमाही में इस कंपनी का कुल रेवन्यू 106.34 करोड़ रुपये का रहा था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 14.21 करोड़ रुपये रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें