Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़paytm q2 result company net profit 930 crore rupees know why share falls 8 percent today

Paytm को हुआ 930 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, फिर क्यों 8% लुढ़के शेयर? समझें

  • Paytm Q2 Result: पेटीएम को सितंबर तिमाही में प्रॉफिट हुआ है। कंपनी की तरफ से जारी किए गए परिणाम में बताया गया है कि जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान 930 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। इसके बाद भी कंपनी के शेयरों में 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 12:53 PM
share Share

Paytm Q2 Result: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स (One 97 Communications) में मंगलवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने लिस्टिंग के बाद पहली बार किसी तिमाही में प्रॉफिट कमाया है। पेटीएम की तरफ से जारी किए गए नतीजों के अनुसार जुलाई से सितंबर 2024 के दौरान पेटीएम को कुल 930 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। कंपनी के प्रॉफिट के पीछे की बड़ी वजह इंटरटेनमेंट टिकट बिजेनस की बिक्री है। जिसे जोमैटो ने खरीदा है। पेटीएम को इस बिजनेस को बेचने के बाद 1345 करोड़ रुपये मिला है। बता दें, इस तिमाही नतीजे आने के बाद पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट है।

तिमाही नतीजों से खुश नहीं दिखे निवेशक

पेटीएम के दूसरी तिमाही के प्रदर्शन से निवेशक खुश नजर नहीं आ रहे हैं। सोमवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 725.85 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। आज कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 728 रुपये पर खुले थे। लेकिन इसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। एक वक्त पर बीएसई में यह स्टॉक 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 669.65 रुपये के लेवल तक लुढ़क गया था। दिन में 12.30 मिनट कंपनी के शेयरों की कीमतों में रिकवरी देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें:Waaree Energies IPO पर टूट पड़े निवेशक, ग्रे मार्केट में कंपनी ने मचाई है गदर

सालाना आधार पर रेवन्यू में गिरावट

पेटीएम की तरफ से एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल रेवन्यू 1660 करोड़ रुपये का रहा है। जोकि सालाना आधार पर 34 प्रतिशत घट गया है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 2519 रुपये रहा था। सितंबर तिमाही में कंपनी का ग्रॉस मर्चेंडाइस वैल्यू (GMV) 5 प्रतिशत बढ़ गया था। उम्मीद की जा रही है कि फेस्टिव सीजन में कंपनी की जीएमपी बढ़ता ही रहेगा।

जून तिमाही की तुलना में कंपनी के प्रदर्शन में हुआ सुधार

पेटीएम ने एक्सचेंज को दिए बयान में कहा है, “तिमाही दर तिमाही के आधार नेट पेमेंट मार्जिट 21 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी की फाइनेंशियर सर्विसेज रेवन्यू जून तिमाही की तुलना में 34 प्रतिशत बढ़ा है।” बता दें, पहली तिमाही की तुलना में चालू तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 11 प्रतिशत बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें