Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gamco limited to give 5 bonus Share on every 4 stock

2500% उछल गया है यह छोटकू शेयर, अब 5 बोनस शेयर बांटने की तैयारी में कंपनी

  • गैमको लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 5:4 के रेशियो में बोनस शेयर देने की मंजूरी दी है। यानी, कंपनी निवेशकों को हर 4 शेयर पर 5 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट अनाउंस नहीं की है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
2500% उछल गया है यह छोटकू शेयर, अब 5 बोनस शेयर बांटने की तैयारी में कंपनी

एक छोटी कंपनी गैमको लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी गैमको लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 5:4 के रेशियो में बोनस शेयर देने की मंजूरी दी है। यानी, कंपनी अपने निवेशकों को हर 4 शेयर पर 5 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। गैमको लिमिटेड के शेयर गुरुवार को BSE में 6 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 80.90 रुपये पर बंद हुए हैं।

5 साल से कम में 2500% से ज्यादा उछल गए गैमको के शेयर
गैमको लिमिटेड (Gamco Limited) के शेयर पिछले 5 साल से भी कम में 2524 पर्सेंट चढ़ गए हैं। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर 10 अगस्त 2020 को 3.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 फरवरी 2025 को 80.90 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 1158 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 148 रुपये है। वहीं, गैमको लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 41.70 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 194 करोड़ रुपये को पार कर गया है।

ये भी पढ़ें:आ गई डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट, नवरत्न कंपनी SJVN के शेयरों में तूफानी तेजी

एक साल में 54% उछले हैं गैमको के शेयर
गैमको लिमिटेड (Gamco Limited) के शेयर पिछले एक साल में 54 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 20 फरवरी 2024 को 51.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 फरवरी 2025 को 80.90 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 11 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं, इस साल अब तक गैमको इंडिया के शेयर 39 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयर 12 पर्सेंट टूट गए हैं।

ये भी पढ़ें:नई ऊंचाई पर पहुंचा टाटा का यह होटल शेयर, दो महीने से कम में 50% उछला भाव

शेयरों का बंटवारा भी कर चुकी है कंपनी
गैमको लिमिटेड अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है। कंपनी ने जून 2024 में स्टॉक स्प्लिट किया। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा था। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 69.21 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 30.79 पर्सेंट है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें