Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Stock SJVN Share rallied over 4 percent just before Dividend record date

आ गई डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट, नवरत्न कंपनी SJVN के शेयरों में तूफानी तेजी

  • SJVN के शेयर 4% से अधिक के उछाल के साथ 94.03 रुपये पर बंद हुए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयरों में यह उछाल अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट के ठीक एक दिन पहले आया है। कंपनी के शेयर 21 फरवरी को अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड करेंगे।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
आ गई डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट, नवरत्न कंपनी SJVN के शेयरों में तूफानी तेजी

पावर जेनरेशन कंपनी एसजेवीएन के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी आई है। नवरत्न कंपनी एसजेवीएन (SJVN) के शेयर गुरुवार को BSE में 4 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 94.03 रुपये पर बंद हुए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट के ठीक एक दिन पहले आया है। एसजेवीएन ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए हर शेयर पर 1.15 रुपये का अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 21 फरवरी को अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड करेंगे।

दो साल में 194% उछले हैं SJVN के शेयर
नवरत्न कंपनी एसजेवीएन (SJVN) के शेयर पिछले दो साल में 194 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पावर जेनरेशन कंपनी के शेयर 17 फरवरी 2023 को 31.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 फरवरी 2025 को 94.03 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले तीन साल में एसजेवीएन के शेयरों में 210 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले 5 साल में एसजेवीएन के शेयरों में करीब 266 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 25.70 रुपये से बढ़कर 94 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 159.60 रुपये है। वहीं, एसजेवीएन के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 86.29 रुपये है।

ये भी पढ़ें:नई ऊंचाई पर पहुंचा टाटा का यह होटल शेयर, दो महीने से कम में 50% उछला भाव

6 महीने में 32% लुढ़क गए हैं एसजेवीएन के शेयर
नवरत्न कंपनी एसजेवीएन के शेयर पिछले 6 महीने में 32 पर्सेंट टूट गए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयर 20 अगस्त 2024 को 138.45 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 फरवरी 2025 को 94.03 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 23 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। एसजेवीएन एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जेनरेशन कंपनी है और इंस्टॉल्ड कैपेसिटी के आधार पर सबसे बड़ी ऑपरेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जेनरेशन फैसिलिटी है, इसकी जेनरेशन कैपेसिटी 1912 MW है। यह भारत सरकार और गवर्नमेंट ऑफ हिमाचल प्रदेश के बीच ज्वाइंट वेंचर है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें