Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gala Precision Engineering IPO going to open on september check price band here

Gala Precision Engineering IPO: 2 सितंबर को खुल रहा आईपीओ, कीमतों का हुआ ऐलान, चेक करें डीटेल्स

  • Gala Precision Engineering IPO: कंपनी का आईपीओ 2 सितंबर को खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ पर 4 सितंबर तक दांव लगाने का मौका निवेशकों को मिलेगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 10:31 AM
share Share
पर्सनल लोन

प्राइमरी मार्केट इस समय ढेर सारी कंपनियों के आईपीओ से गुलजार है। अगर अभी तक आपका किसी भी आईपीओ पर शेयर अलॉट नहीं हुआ है तो निराश ना हो। Gala Precision Engineering IPO का आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ साइज 167.93 करोड़ रुपये का है। इस इश्यू के जरिए कंपनी फ्रेश और ऑफर फार सेल के तहत शेयर जारी करेगी।

कब से कब तक रहेगा ओपन?

Gala Precision Engineering IPO निवेशकों के लिए 2 सितंबर को खुल जाएगा। कंपनी के आईपीओ पर निवेशकों के पास 4 सितंबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 503 रुपये से 529 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 28 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,812 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, आईपीओ पर एंकर निवेशक 30 अगस्त को दांव लगा पाएंगे।

ये भी पढ़े:Tata के इस मल्टीबैगर स्टॉक को लेकर आई आज बड़ी खबर, शेयरों में हलचल

कब होगा कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट

5 सितंबर को कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। कंपनी की बीएसई और एनएसई दोनों जगह लिस्टिंग होगी। बता दें, यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। आईपीओ में क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत शेयर ही रिजर्व किया जा सकता है। वहीं, रिटेल निवेशकों को कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा आईपीओ का मिलेगा।

Gala Precision Engineering IPO के जरिए 26 लाख फ्रेश शेयर और 6 लाख ऑफर फार सेल के तहत शेयर जारी करेगी। बता दें, कंपी ने Pl Capital Markets Private Limited को इस आईपीओ के लिए लीड मैनेजर नियुक्त किया है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?

कंपनी के पिछला वित्त वर्ष बहुत शानदार नहीं रहा था। इस दौरान कंपनी को 22.53 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जबकि इसके पहले के वित्त वर्ष में कंपनी का प्रॉफिट 22.56 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर देखें तो कंपनी के प्रॉफिट में महज 0.14 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, कंपनी के पास महाराष्ट्र के पालघर में दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें