Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Future Market Networks Share jumped 70 Percent in one Month after dropping up to 97 Percent

97% टूटकर 4 रुपये पर आ गया था यह शेयर, अब 1 महीने में 70% की तूफानी तेजी

  • फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स के शेयर 12 सेशन से लगातार अपर सर्किट पर हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 70% चढ़ गए हैं। जून 2024 तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 586 पर्सेंट बढ़कर 83.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 05:56 PM
share Share
Follow Us on

97 पर्सेंट से ज्यादा टूटने के बाद किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप की कंपनी फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स के शेयरों में दनादन अपर सर्किट लग रहा है। फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स के शेयर पिछले 12 सेशन से लगातार अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 11.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स के शेयरों में 70 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 6.55 रुपये से बढ़कर 11 रुपये के पार पहुंच गए हैं। जून 2024 तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी आई है। यह बात मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कही गई है।

मुनाफे ने रेवेन्यू को छोड़ा पीछे
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स (Future Market Networks) के नेट प्रॉफिट ने कंपनी के रेवेन्यू को पीछे छोड़ दिया है। जून 2024 तिमाही में फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 586 पर्सेंट बढ़कर 83.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछले साल की समान अवधि में फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स को 12.16 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 9.7 पर्सेंट बढ़कर 24.6 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 22.40 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर की ट्रेडिंग हुई बंद, हर 10 शेयर पर मिलेंगे टाटा मोटर्स के 7 शेयर

97% से ज्यादा लुढ़ककर 4 रुपये पर पहुंच गए थे कंपनी के शेयर
पिछले कुछ साल में फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स (Future Market Networks) के शेयर धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयर 8 सितंबर 2017 को 182.40 रुपये पर थे। फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स के शेयर लुढ़ककर 31 मार्च 2023 को 3.95 रुपये पर पहुंच गए थे। इस अवधि में कंपनी के शेयरों में 97 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई थी। इस साल अब तक फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स के शेयरों में 87 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 86 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 11.15 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5.31 रुपये है।

ये भी पढ़ें:साल भर में 300% से ज्यादा चढ़ा महारत्न शेयर, कंपनी बांट चुकी है 4 बार बोनस शेयर

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें