Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Motors DVR Share Trading Suspended Know details

टाटा के इस शेयर की ट्रेडिंग हुई बंद, हर 10 शेयर पर मिलेंगे टाटा मोटर्स के 7 शेयर

  • टाटा मोटर्स डीवीआर (Tata Motors DVR) के शेयरों की ट्रेडिंग बंद हो गई है। कंपनी अपने डीवीआर शेयरों को ऑर्डिनरी शेयरों में कन्वर्ट कर रही है। कंपनी के शेयर गुरुवार 29 अगस्त को 765.15 रुपये पर बंद हुए थे।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 02:56 PM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयरों की ट्रेडिंग स्टॉक एक्सचेंजों में बंद हो गई है। टाटा मोटर्स ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उसके डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स (DVR) शेयरों की ट्रेडिंग बंद होगी। कंपनी अपने डीवीआर शेयरों को ऑर्डिनरी शेयरों में कन्वर्ट कर रही है। कंपनी ने डीवीआर शेयरों को कैंसल करने और उन्हें ऑर्डिनरी शेयरों से रिप्लेस करने की योजना बनाई थी। टाटा मोटर्स डीवीआर शेयर साल 2008 से लिस्टेड हैं।

हर 10 डीवीआर शेयरों पर निवेशकों को मिलेंगे 7 ऑर्डिनरी शेयर
हर 10 टाटा मोटर्स डीवीआर शेयरों पर निवेशकों को टाटा मोटर्स के 7 ऑर्डिनरी शेयर मिलेंगे। कंपनी ने पहले इस शेयर स्वैप के लिए 1 सितंबर की रिकॉर्ड डेट तय की थी। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। टाटा मोटर्स ने सूचित किया था कि कंपनी को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच से अप्रूवल्स मिल गई है। ऑर्डिनरी शेयरों (सामान्य शेयर) के मुकाबले डीवीआर शेयर कम वोटिंग राइट्स ऑफर करते हैं। ऑर्डिनरी शेयरों के मुकाबले डीवीआर शेयर आमतौर पर हायर डिविडेंड ऑफर करते हैं।

ये भी पढ़ें:एक साल में 200% से ज्यादा चढ़ गया टाटा का यह शेयर, 5 दिन में 21% उछला भाव

टाटा मोटर्स डीवीआर शेयरों में 2 साल में 223% की तेजी
टाटा मोटर्स डीवीआर (Tata Motors DVR) के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 2.5 पर्सेंट की तेजी के साथ 765.15 रुपये पर बंद हुए हैं। टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयरों में पिछले 2 साल में 223 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल में टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयरों में 85 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 17 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 804.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 396.75 रुपये है। टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर बुधवार को 746.30 रुपये पर बंद हुए थे।

ये भी पढ़ें:शुगर कंपनियों के शेयर बने रॉकेट, सरकार के इस फैसले से कंपनियों को बड़ी राहत

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें