Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maharatna Oil India Share rallied more than 300 Percent in a year company given 4 time bonus Share

साल भर में 300% से ज्यादा चढ़ गया यह महारत्न शेयर, कंपनी बांट चुकी है 4 बार बोनस शेयर

  • महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया के शेयर शुक्रवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 4% की तेजी के साथ 767.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी ने अपने निवेशकों को 4 बार बोनस शेयर दिए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 04:38 PM
share Share
Follow Us on

महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। ऑयल इंडिया के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 767.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मजबूत आउटलुक की वजह से कंपनी के शेयरों में यह उछाल देखने को मिला है। इस महीने अगस्त में ऑयल इंडिया के शेयरों में 33 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 300 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। ऑयल इंडिया ने इस साल 2 जुलाई को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे, उसके बाद से कंपनी के शेयरों में 58 पर्सेंट की तेजी आई है। ऑयल इंडिया अपने निवेशकों को 4 बार बोनस शेयर बांट चुकी है।

एक साल में ऑयल इंडिया के शेयरों में 300% से ज्यादा की तेजी
महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया के शेयरों में पिछले एक साल में 300 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2023 को 183.97 रुपये पर थे। ऑयल इंडिया के शेयर 30 अगस्त 2024 को 767.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 195 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 252.20 रुपये पर थे। ऑयल इंडिया के शेयर 30 अगस्त 2024 को 767.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर की ट्रेडिंग हुई बंद, हर 10 शेयर पर मिलेंगे टाटा मोटर्स के 7 शेयर

6 महीने में दोगुना हुआ निवेशकों का पैसा
ऑयल इंडिया (Oil India) के शेयरों में पिछले 6 महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है। कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 105 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। 3 महीने में महारत्न कंपनी के शेयरों में 80 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

4 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India) अपने निवेशकों को 4 बार बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। महारत्न कंपनी ने मार्च 2012 में 3:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 3 बोनस शेयर दिए। कंपनी ने जनवरी 2017 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। ऑयल इंडिया ने मार्च 2018 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। कंपनी ने हाल में जुलाई 2024 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:एक साल में 200% से ज्यादा चढ़ गया टाटा का यह शेयर, 5 दिन में 21% उछला भाव

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें