Q4 नतीजों के बाद इस कंपनी के शेयरों को खरीदने की होड़, 2 दिन में 25% चढ़ा भाव, डिविडेंड का भी ऐलान
- मार्च तिमाही में फिनोलेक्स केबल्स का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को एक बार फिर कंपनी के शेयरों का भाव 17 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहा है।
Stock Market News: शानदार तिमाही नतीजों के बाद फिनोलेक्स केबल्स के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को एक बार फिर कंपनी के शेयरों को खरीदने की होड़ सी दिखी। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को बीएसई में कंपनी के शेयर फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables Ltd) 17.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 1510 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने में सफल रहे। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। बता दें, महज 2 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 25 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहा है।
शुक्रवार को फिनोलेक्स केबल्स के शेयर 19.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 1363.30 रुपये तक पहुंच गया था। जबकि यह 12.11 की बढ़त के साथ 1282.60 रुपये के लेवल पर शुक्रवार को बंद हुआ था। वहीं, सोमवार को बीएसई में कंपनी के शेयर 13.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 1457.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ।
कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों से निवेशक गदगद
शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 186.10 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 175 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 6.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
दिसंबर तिमाही से मार्च तिमाही की तुलना करें तो फिनोलेक्स केबल्स का प्रॉफिट 23 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, जनवरी से मार्च 2024 तक कंपनी का कुल रेवन्यू 1450.69 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी बांट रही है डिविडेंड
कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर कंपनी की तरफ से 8 रुपये का डिविडेंड दिया जा रहा है। हर शेयर पर निवेशकों को 400 प्रतिशत का फायदा हो चुका है। बता दें, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 70 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिल चुकी है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।