Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Federal Bank share hits record high expert says buy jhunjhunwala have also 6 crore stocks

₹200 के पार जाएगा यह शेयर, खरीदने की लूट, झुनझुनवाला फैमिली के पास हैं 6 करोड़ शेयर

  • Federal Bank share: फेडरल बैंक के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 3 July 2024 12:35 PM
share Share

Federal Bank share: फेडरल बैंक के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी है। फेडरल बैंक के शेयर आज इंट्रा डे में 5% तक चढ़कर 183.25 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का नया हाई भी है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए बैंक द्वारा एक मजबूत बिजनेस अपडेट की रिपोर्ट आई है।

क्या है रिपोर्ट?

फेडरल बैंक ने जून 2024 को समाप्त तिमाही में सकल अग्रिम वृद्धि 20% बढ़कर ₹2,24,139 करोड़ होने की सूचना दी, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह ₹1,86,593 करोड़ थी। बैंक के अनुसार, रिटेल क्रेडिट बुक में 25% की बढ़ोतरी हुई और थोक क्रेडिट बुक में 14% की बढ़ोतरी हुई है। फेडरल बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि रिटेल से थोक रेशियो क्रमशः 56:44 है। Q1FY25 में कुल जमा राशि ₹2,66,082 करोड़ है, यह 30 जून 2023 तक ₹2,22,496 करोड़ से 20% अधिक है। बैंक की कस्टमर डिपॉजिट (इंटरबैंक डिपॉजिट और डिपॉजिट सर्टिफिकेट को छोड़कर कुल डिपॉजिट) कुल मिलाकर ₹2,51,991 करोड़ रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के ₹2,10,422 करोड़ से 20% अधिक है।

ये भी पढ़ें:77 पैसे के शेयर को खरीदने की लूट, लगातार 12 दिन से लग रहा अपर सर्किट

शेयरों के हाल

फेडरल बैंक के शेयर एक महीने में 10% से अधिक और साल-दर-साल (YTD) 16% बढ़ गया है। पिछले एक साल में यह शेयर 45% तक चढ़ गया है। इसका मैक्सिमम रिटर्न 16,000% का है। इस दौरान यह शेयर 1 रुपये (जुलाई 2001 का बंद भाव) से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। फेडरल बैंक का मार्केट कैप बढ़कर आज 44,443.35 करोड़ रुपये हो गया। ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के मुताबिक, कंपनी के शेयर 202 रुपये तक जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹17 के पावर शेयर मे तूफानी तेजी, 836% चढ़ गया भाव, लगातार दे रहा मुनाफा

झुनझुनवाला फैमिली के पास भी शेयर

आपको बता दें फेडरल बैंक के शेयर पर दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला का बड़ा दांव है। रेखा झुनझुनवाला के पास बैंक के 3,83,11,060 शेयर हैं। यह 1.59 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं, दिवंगत पति राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी फेडरल बैंक के 2,45,00,000 शेयर मौजूद हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें