ऊंची उड़ान भरने को तैयार ये चर्चित शेयर, एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो, ₹5000 को करेगा पार
- Indigo Share Price: इंडिगो के शेयरों में आने वाले समय में इस साल धुंआधार तेजी देखने को मिली है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस का मानना है कि कंपनी के शेयर आने वाले समय में 5000 रुपये के स्तर को क्रॉस कर जाएंगे।
IndiGo Target Price: शेयर बाजार में जिस एक एविएशन सेक्टर की कंपनी का बोलबाला रहा है वह इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) है। ब्रोकरेज फर्म ने उम्मीद जताई है कि इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में आने वाले समय में 35 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल सकता है। बता दें, आज कंपनी के शेयर करीब 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 4283.10 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे।
5400 रुपये का टारगेट प्राइस सेट
सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म यूबीएस का मानना है कि आने वाले समय में इस कंपनी के शेयरों का भाव 5400 रुपये के स्तर तक जा सकता है। उन्होंने इस स्टॉक के लिए पहले 4000 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया था। बता दें, यूबीएस ने इंडिगो के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।
इस घरेलु फर्म ने भी दिया ‘बाय’ टैग
ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि भारत की एविएशन इंडस्ट्री में आने वाले समय में डबल डिजीट ग्रोथ देखने को मिल सकती है। बता दें, घरेलु ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने भी इंडिगो के शेयरों को ‘बाय’ टैग दिया है। कोटक ने 5700 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
2024 निवेशकों के लिए रहा शानदार
इंडिगो के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 60 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं, 2024 अब तक कंपनी के पोजीशनल निवेशकों के लिए काफी शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 42 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल चुका है। इंडिगो के शेयरों का 52 वीक हाई 4610 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2334.95 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सोच-समझ कर फैसला करें। यहा प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। यह लाइव हिन्दुस्तान की सलाह नहीं है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।