Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ethos share surges 190 percent from IPO price investors cheers

लिस्टिंग पर कराया था नुकसान, अब दे रहा जबरदस्त मुनाफा, 190% चढ़ गया भाव, निवेशक गदगद

  • Ethos share: एथोस के शेयर लगातार फोकस में हैं और इसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। प्रीमियम और लग्जरी घड़ी रिटेल सेक्टर में एक प्रमुख प्लेयर एथोस के शेयर में अप्रैल 2023 से लगातार तेजी है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 9 April 2024 02:32 PM
share Share
Follow Us on

Ethos share: एथोस के शेयर लगातार फोकस में हैं और इसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। प्रीमियम और लग्जरी घड़ी रिटेल सेक्टर में एक प्रमुख प्लेयर एथोस के शेयर में अप्रैल 2023 से लगातार तेजी है। सालभर में इसमें 166% की जबरदस्त तेजी आई है। इस दौरान यह शेयर ₹959 से बढ़कर ₹2,542 पर आ गया है। पिछले 12 महीने में स्टॉक का 8 महीने पॉजिटिव रिटर्न रहा। अप्रैल 2023 में यह शेयर 35.33% का मासिक रिटर्न दिया था। इसके बाद इस साल जनवरी में 19.61% चढ़ा है। 11 मार्च को स्टॉक ₹3,044 प्रति शेयर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

2021 में आया था IPO

9 अगस्त, 2021 में यह शेयर भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर ₹878 के इश्यू प्राइस के मुकाबले ₹803 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था। स्टॉक को शुरुआत में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बाद के महीनों में इसमें तेजी आई और वर्तमान में यह अपने आईपीओ प्राइस से 190% अधिक प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।

 

ये भी पढ़ें:₹400 के पार जाएगा यह शेयर, आज रिकॉर्ड हाई पर भाव, मुकेश अंबानी की है कंपनी
ये भी पढ़ें:₹320 पर आया था IPO, अब ₹7000 के करीब जा सकता भाव, खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बुलिश

क्या है डिटेल?

एथोस वॉचेज भारत की लग्जरी घड़ी बुटीक की सबसे बड़ी चेन है। लग्जरी घड़ी मार्केट में हाल के सालों में जबरदस्त तेजी आई है और बढ़ती मांग के कारण आने वाले वर्षों में भी यह प्रवृत्ति जारी रहने की उम्मीद है। बता दें कि वर्तमान में कंपनी के भारत में 60 से अधिक स्टोर हैं। एथोस के पास भारत में प्रीमियम और लग्जरी घड़ियों का एक बड़ा पोर्टफोलियो है। इसमें ओमेगा, आईडब्ल्यूसी शैफहाउसेन, जैगर लेकोल्ट्रे, पैनेराई, एच. मोजर एंड सी, राडो, लॉन्गिंस, बॉम एंड मर्सिएर, ओरिस, एसए, कोरम, कार्ल एफ. बुचेरर, टिसोट, रेमंड वेइल, लुई मोइनेट और बाल्मेन जैसे 60 से अधिक प्रीमियम और लग्जरी घड़ी ब्रांडों की रिटेल बिक्री शामिल हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें