Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़JP Power Share crash 6 percent today after huge surges from 50 paisa to 15 rupees

50 पैसे से बढ़कर ₹15 पर आ गया यह पावर शेयर, अब हर दिन शेयर बेच निकल रहे निवेशक, 1 फरवरी अहम दिन

  • JP Power Share: जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। पावर कंपनी के शेयर में आज 6% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई और यह शेयर 15 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
50 पैसे से बढ़कर ₹15 पर आ गया यह पावर शेयर, अब हर दिन शेयर बेच निकल रहे निवेशक, 1 फरवरी अहम दिन

JP Power Share: जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। पावर कंपनी के शेयर में आज 6% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई और यह शेयर 15 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था। इससे पहले शुक्रवार को इसका पिछला बंद प्राइस 15 रुपये है। जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड आज लगातार पांचवें सेशन में गिरावट में है। इस दौरान यह शेयर 15% तक गिर गया है।

शेयरों के हाल

पिछले एक महीने में जय प्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड को लगभग 13.36% की गिरावट आई है। इस बीच, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स, जिसमें जय प्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड एक कंपोनेंट है, पिछले एक महीने में लगभग 16% कम हो गया है। हालांकि, पांच साल में यह शेयर 2900% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 50 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 23.99 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 14.36 रुपये है। इसका मार्केट कैप 10,417 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹50 के नीचे आ गया यह एनर्जी शेयर, लगातार गिर रहा भाव, बावजूद निवेशकों का फेवरेट
ये भी पढ़ें:20% गिर गया अडानी की इस कंपनी का मुनाफा, शेयर बेचने की लगी होड़, आपके पास है?

1 फरवरी को बोर्ड मीटिंग

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि जेपी पावर की 149वीं बैठक इसी सप्ताह है। बयान के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक शनिवार 1 फरवरी को होगी। इसमें अन्य बातों के साथ-साथ दिसंबर तिमाही के स्टैंडअलोन तिमाही नतीजे पर विचार करना और अप्रूवल दिया जाएगा। कंपनी के का कहना है कि ट्रेडिंग विंडो पहले ही बंद कर दी गई है। बता दें कि यह बिजली कंपनी हैं। इसकी स्थापना 21 दिसंबर, 1994 को हुई थी। यह भारत के प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर समूह - जेपी ग्रुप का हिस्सा है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें