IPO हो तो ऐसा: ₹106 पर आया था और अब ₹820 के पार पहुंचा भाव, खरीदने की मची लूट, विजय केडिया के पास भी 11 लाख शेयर
- SME Stock: स्मॉल-कैप एसएमई स्टॉक टीएसी इन्फोसेक के शेयर (Tac Infosec) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 820.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
SME Stock: स्मॉल-कैप एसएमई स्टॉक टीएसी इन्फोसेक के शेयर (Tac Infosec) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 820.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। टीएसी इन्फोसेक के शेयर की कीमत आईपीओ इश्यू प्राइस 106 रुपये के मुकाबले 650 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। Infosec शेयर की कीमत 5 अप्रैल'2024 को NSE SME पर लिस्टेड की गई थी। बता दें कि शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पास कंपनी के 11 लाख से अधिक शेयर हैं।
कंपनी ने दी बड़ी जानकारी
टीएसी इन्फोसेक ने कहा कि यह अगस्त में 240 नई वैश्विक जीत के साथ 3000 के लिए ट्रैक पर है। टीएसी इन्फोसेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "भारत की पहली सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध साइबर सुरक्षा कंपनी दुनिया भर में 1000 ग्राहकों को सुरक्षित करके एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर तक पहुंच गई है। अकेले अगस्त के महीने में, टीएसी सिक्योरिटी ने 44 देशों के 240 नए ग्राहकों को जोड़ा, जो साइबर सुरक्षा बाजार में इसके तेजी से विस्तार को दिखाता है। टीएसी इन्फोसेक का लक्ष्य मार्च 2025 तक 3,000 ग्राहक और मार्च 2026 तक 10,000 ग्राहक हासिल करना है। कंपनी के नए ग्राहक ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इज़राइल, जापान, लातविया, मैक्सिको, नीदरलैंड, सऊदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड सहित कई देशों में फैले हुए हैं।
विजय केडिया के पास भी हैं शेयर
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के शेयर में दिग्गज निवेशक विजय केडिया का भी बड़ा दांव है। Q1 FY25 के अनुसार, केडिया के पास कंपनी में 11.47 लाख शेयर या 10.95 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टीएसी इंफोसेक के शेयर 106 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 290 रुपये पर लॉन्च हुए थे। इसके अलावा पिछले तीन महीनों में शेयरों ने लगभग 50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें कि इस आईपीओ को करीबन 300 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।