Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Elcid Investments share surges up to 8000 rupees in a single day amid market crash

बाजार में हाहाकार के बावजूद ₹8000 चढ़ गया यह शेयर, आज एक ही दिन में निवेशक मालामाल, आपको मुनाफा हुआ?

  • Elcid Investments share: एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शेयर पिछले साल 2024 में खूब चर्चा में रहे। कंपनी के शेयर बीते 29 अक्टूबर को अचानक 3 रुपये से भाव से बढ़कर 2 लाख 36 हजार रुपये के पार पहुंच गया और इसी के साथ यह देश का सबसे महंगा शेयर भी बन गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on

Elcid Investments share: एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शेयर पिछले साल 2024 में खूब चर्चा में रहे। कंपनी के शेयर बीते 29 अक्टूबर को अचानक 3 रुपये से भाव से बढ़कर 2 लाख 36 हजार रुपये के पार पहुंच गया और इसी के साथ यह देश का सबसे महंगा शेयर भी बन गया था। इसके बाद भी इस शेयर में लगातार तेजी रही और यह 3 लाख रुपये के आंकड़ें को पार कर लिया। हालांकि, इसके बाद इसमें जमकर मुनाफावसूली हुई और यह शेयर दिसंबर महीने में 2 लाख रुपये के नीचे आ गया। इस बीच आज 8 जनवरी को इसमें एक बार फिर 4% से अधिक की तेजी देखी गई। बता दें कि आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। इंट्रा डे में सेंसेक्स 700 अंक तक टूट गया था।

8000 रुपये बढ़ गया यह शेयर

एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शेयर आज 182000 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 174014.50 था। यानी आज कंपनी के शेयर में 4.5% या 7,985.5 रुपये की तेजी आई। बता दें कि एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स आरबीआई के साथ निवेश कंपनी कैटेगरी के तहत रजिस्टर्ड एनबीएफसी है। कंपनी का वर्तमान में अपना कोई परिचालन व्यवसाय नहीं है, लेकिन एशियन पेंट्स आदि जैसी अन्य बड़ी कंपनियों में इसका काफी निवेश है। कमाई का मुख्य स्रोत इसकी होल्डिंग कंपनियों से मिलने वाला डिविडेंड है।

ये भी पढ़ें:इस IPO पर दांव लगाने को टूट पड़े निवेशक, 182 गुना हुआ सब्सक्राइब, 60% चढ़ गया GM
ये भी पढ़ें:13 जनवरी से खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹428, चेक करें डिटेल

सितंबर तिमाही के नतीजे

सितंबर तिमाही में उसके शुद्ध लाभ में 68% क्रमिक गिरावट के साथ 43.47 रुपये की गिरावट दर्ज की। निवेश होल्डिंग कंपनी का रेवेन्यू 149.62% बढ़कर ₹56.34 करोड़ हो गया। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने ₹15.56 करोड़ का शुद्ध लाभ और ₹22.57 करोड़ का राजस्व अर्जित किया था। तिमाही में कंपनी की डिविडेंड आय 19.47% बढ़कर ₹2.27 करोड़ हो गई। इसकी ब्याज आय 57.35% बढ़कर ₹7.27 लाख हो गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें