इस IPO पर दांव लगाने को टूट पड़े निवेशक, 182 गुना हुआ सब्सक्राइब, 60% चढ़ गया GMP
- Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के आईपीओ को बुधवार को बोली के अंतिम दिन तक 182.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आईपीओ ग्रे मार्केट में 91 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है।
Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के आईपीओ को बुधवार को बोली के अंतिम दिन तक 182.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 410.05 करोड़ रुपये के आईपीओ को 2,08,29,567 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,80,27,59,991 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 331.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 267.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 63.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
क्या चल रहा GMP?
Investorgain.com के मुताबिक, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आईपीओ ग्रे मार्केट में 91 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग कीमत 231 रुपये हो सकती है। यानी पहले ही दिन निवेशकों को करीबन 65% का मुनाफा हो सकता है। कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे।
क्या है डिटेल
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के आईपीओ को सोमवार को पहले दिन कुछ ही मिनटों में पूर्ण सब्सक्राइब हो गया था। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 123 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर है।
कंपनी की योजना
आईपीओ 210 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू और प्रमोटर सेलिंग और प्रमोटर ग्रुप और अन्य सेलिंग शेयरधारकों द्वारा 1,42,89,367 इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल का मिक्स है। इसके फ्रेश इश्यूएंस से प्राप्त 10 करोड़ रुपए की राशि का उपयोग मशीनरी और उपकरणों की खरीद के लिए कंपनी की पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं की फंडिंग के लिये किया जाइगा। कंपनी द्वारा लिये गये सभी बकाया उधारों के पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान या उसके कुछ हिस्से के पुनर्भुगतान या पूर्व भुगतान के लिए और इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली मटेरियल सब्सिडियरी, एस2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिए गए कुछ बकाया उधारों के आंशिक या पूरे भुगतान के लिए 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल होगा। 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल एस2 इंजीनियरिंग की मशीनरी और उपकरणों की खरीद के लिए किया जाएगा। रणनीतिक निवेश और/या अधिग्रहण के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ की फंडिंग और जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिये 20 करोड़ रुपये का इस्तेमाल होगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।