Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Laxmi Dental IPO open from 13 jan price band 428 rupees check other details

13 जनवरी से खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹428, चेक करें डिटेल

  • Laxmi Dental IPO: जनवरी महीने के शुरुआत में ही अब तक कई कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए खुल चुके। अब अगले सप्ताह एक और मेनबोर्ड आईपीओ आ रहा है। ऑर्बिमेड समर्थित लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ निवेश के लिए 13 जनवरी को खुलेगा।

Varsha Pathak भाषाWed, 8 Jan 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on

Laxmi Dental IPO: जनवरी महीने के शुरुआत में ही अब तक कई कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए खुल चुके। अब अगले सप्ताह एक और मेनबोर्ड आईपीओ आ रहा है। ऑर्बिमेड समर्थित लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ निवेश के लिए 13 जनवरी को खुलेगा। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने 698 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ 15 जनवरी को बंद होगा।

क्या है डिटेल

कंपनी ने आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री का साइज 150 करोड़ रुपये से घटाकर 138 करोड़ रुपये कर दिया है तथा बिक्री पेशकश (ओएफएस) का आकार 1.28 करोड़ इक्विटी शेयरों से बढ़ाकर लगभग 1.31 करोड़ शेयर कर दिया है। एंकर (बड़े) निवेशक 10 जनवरी को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे। मूल्य दायरे की ऊपरी सीमा पर कंपनी को निर्गम से 698 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

कब तक हो सकती है लिस्टिंग

सात जनवरी को दाखिल दस्तावेजों के मसौदे (आरएचपी) के अनुसार, आईपीओ में 138 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयरों का निर्गम और प्रवर्तकों - राजेश व्रजलाल खाखर और समीर कमलेश मर्चेंट तथा अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। बता दें कि कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर 20 जनवरी को लिस्टिंग हो सकती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें