Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़BSE to launch Future and Option contracts for 43 stocks including Adani Paytm Zomato check list

43 शेयरों पर शुरू होने वाला है F&O कॉन्ट्रैक्ट्स, लिस्ट में अडानी के 3 शेयर भी, BSE का ऐलान

  • भारत के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने 43 शेयरों के लिए वायदा और विकल्प (एफएंडओ) कॉन्ट्रैक्ट शुरू करने की घोषणा की है। यह 13 दिसंबर, 2024 से कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 07:57 PM
share Share

भारत के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने 43 शेयरों के लिए वायदा और विकल्प (एफएंडओ) कॉन्ट्रैक्ट शुरू करने की घोषणा की है। यह 13 दिसंबर, 2024 से कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे। एक्सचेंज ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी है। बीएसई के एफएंडओ सेगमेंट में एंट्री करने वाले प्रमुख शेयरों में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस (एटीजी), पेटीएम का वन 97 कम्युनिकेशंस, यस बैंक, एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), जोमैटो और और Jio फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल हैं।

क्या है अन्य डिटेल

एलआईसी के अलावा, डेरिवेटिव सेगमेंट में शामिल अन्य पीएसयू स्टॉक में बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई), हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको), इंडियन बैंक, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी), एनएचपीसी, ऑयल इंडिया, एसजेवीएन और यूनियन बैंक शामिल हैं। इन सिक्योरिटीज के लिए डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स का डिटेल डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट मास्टर फाइल में उपलब्ध होगा। यह 12 दिसंबर, 2024 को बाजार बंद होने के बाद प्रोवाइड कराया जाएगा। इस कदम से लिक्विडिटी को बढ़ावा मिलने और इन शेयरों में अतिरिक्त कारोबारिक अवसर प्रदान होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:27 नवंबर को खुलेगा एक और कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹75, चेक GMP समेत अन्य डिटेल

जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह लेगा जोमैटो

जोमैटो इंडेक्स रिस्ट्रक्चर के हिस्से के रूप में बेंचमार्क 30-शेयर बीएसई सेंसेक्स में जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह लेगा, जो 23 दिसंबर से लागू होगा। बीएसई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार, 22 नवंबर को कई इंडेक्स रिस्ट्रक्चर की घोषणा की, जिसमें बीएसई 100, बीएसई सेंसेक्स 50 और बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 भी शामिल हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें