दिग्गज निवेशक ने इस कंपनी के खरीद डाले 32923 शेयर, रॉकेट बन गया भाव, लगातार दे रहा मुनाफा
- Dolly Khanna portfolio: नाइल लिमिटेड के शेयरआज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 6.7% चढ़कर 2388 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी रहा।
Dolly Khanna portfolio: नाइल लिमिटेड के शेयरआज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 6.7% चढ़कर 2388 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी रहा। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न में चेन्नई स्थित प्रमुख निवेशक डॉली खन्ना का नाम सामने आया है। यानी कि दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने इस शेयर पर दांव लगाया है।
क्या है डिटेल
अप्रैल से जून 2024 तिमाही के लिए नाइल लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, डॉली खन्ना के पास कंपनी में 1.10 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि जनवरी से मार्च 2024 तिमाही में उनका नाम व्यक्तिगत शेयरधारकों की सूची में नहीं था। इसका मतलब है कि डॉली खन्ना ने Q1FY25 के दौरान नाइल के नए शेयर खरीदे हैं। इसलिए, शेयर बाजार की इस खबर के फैलने के बाद नाइल शेयर की कीमत में तेजी है।
शेयरों के हाल
बता दें कि डॉली खन्ना पोर्टफोलियो स्टॉक उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है जो हाल के सालों में शानदार रिटर्न दिए हैं। एक महीने में नाइल के शेयर की कीमत ₹1,287 से बढ़कर ₹2,388 प्रति स्तर हो गई। इस अवधि में इसमें 75 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। पिछले छह महीनों में नाइल के शेयर 1,022 से बढ़कर ₹2,388 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गए हैं। इस दौरान इसमें लगभग 125 प्रतिशत की तेजी आई है। YTD में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 160 प्रतिशत बढ़ गया है। एक साल में यह स्मॉल-कैप स्टॉक लगभग ₹755 से बढ़कर ₹2,388 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान इसमें लगभग 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले पांच सालों में डॉली खन्ना पोर्टफोलियो का यह नया स्टॉक लगभग 243 से बढ़कर ₹2,388 प्रति शेयर हो गया है। यानी की इस दौरान इसमें करीबन 825 पर्सेंट की तेजी आई है।
डॉली खन्ना की हिस्सेदारी
डॉली खन्ना के पास 32,923 नाइल शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.10 प्रतिशत है। हालांकि, जनवरी से मार्च 2024 तक कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में डॉली खन्ना का नाम लिस्ट में नहीं था। इसका मतलब है कि डॉली खन्ना ने Q1FY25 के दौरान कंपनी के नए शेयर खरीदे हैं। बता दें कि एक्सचेंज नियमों के अनुसार, एक लिस्टेड कंपनी उन शेयरधारकों के नाम शेयर करने के लिए बाध्य है जिनके पास कंपनी के एक प्रतिशत या अधिक शेयर हैं।
BSE ने मांगा स्पष्टीकरण
इस बीच, कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई ने कंपनी से कीमतों में उतार-चढ़ाव के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा। कंपनी ने बीएसई को जवाब देते हुए कहा, "हमें अपनी कंपनी के शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव के कारणों की जानकारी नहीं है। सभी जानकारी सार्वजनिक रूप से समय पर प्रसारित की जा रही है।"
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।