₹270 पर जाएगा ₹32 वाला यह एनर्जी शेयर, खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बोले- खरीदो और मुनाफा कमाओ
- Indian Renewable Energy Development Agency Ltd: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड के शेयर यानी इरेडा (IREDA) के शेयर आज सोमवार को फोकस में थे।
Indian Renewable Energy Development Agency Ltd: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड के शेयर यानी इरेडा (IREDA) के शेयर आज सोमवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयरों में आज 9% की जबरदस्त तेजी देखी गई। इसी के साथ इरेडा के शेयर आज रिकॉर्ड ऊंचाई 248.80 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस रहा। शेयरों में पिछले तीन कारोबारी दिन से तेजी देखी जा रही है। इस साल अब तक 135% से अधिक की छलांग लगा चुका है।
अभी और आएगी तेजी!
इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट सर्वेंद्र श्रीवास्तव ने CNBC TV18 से कहा कि IREDA का उच्चतम बिंदु ₹222 के स्तर के आसपास है। उन्होंने कहा है कि इस महीने स्टॉक ने निर्णायक रूप से इस स्तर को तोड़ दिया है। श्रीवास्तव ने कहा, स्टॉक अब तक के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है, ऐसे में निवेशकों के लिए इसे बनाए रखना उचित है। वह मध्यम जोखिम लेने वालों के लिए ₹200 के स्तर से नीचे और अधिक आक्रामक निवेश दृष्टिकोण वाले लोगों के लिए ₹214 के स्तर पर स्टॉप लॉस जोड़ने की सलाह देते हैं। श्रीवास्तव IREDA को 1-3 महीने का ट्रेडिंग समय देने का सुझाव देते हैं। उनका अनुमान है कि स्टॉक ₹265-270 के स्तर तक बढ़ सकता है। यहां से निवेशक मुनाफावसूली पर विचार कर सकते हैं।
कंपनी के शेयरों का हाल
IREDA ने पिछले साल के अंत में ₹32 के आईपीओ प्राइस पर शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी। लिस्टिंग के सात महीनों के भीतर स्टॉक ने ₹248.85 की रिकॉर्ड ऊंचाई बनाई है, जो इसके आईपीओ प्राइस से लगभग 8 गुना है। पिछले एक साल में यह शेयर 310% से अधिक चढ़ गया है। मौजूदा स्तर पर, IREDA का मार्केट कैप लगभग ₹66,240 करोड़ है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।