Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Divine Power Energy Acquires Vimlesh Industries for Rs 70 Crore share surges price 129 rupees

₹40 पर आया था IPO, आज ₹129 पर आ गया भाव, 288% प्रीमियम पर हुई थी लिस्टिंग, अब पावर कंपनी ने किया अधिग्रहण का ऐलान

  • Divine Power Energy Share: बिजली के तार बनाने वाली डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड (डीपीईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने विमलेश इंडस्ट्रीज के साथ 70 करोड़ रुपये में कंपनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 10:06 PM
share Share
Follow Us on

Divine Power Energy Share: बिजली के तार बनाने वाली डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड (डीपीईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने विमलेश इंडस्ट्रीज के साथ 70 करोड़ रुपये में कंपनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है। डीपीईएल ने कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी को, घरेलू विद्युत उद्योग में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में मदद मिलेगी। बता दें कि आज डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड के शेयर एनएसई पर 6.5 पर्सेंट चढ़कर 129 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अधिग्रहण के बाद, विमलेश इंडस्ट्रीज इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बन जाएगी। डीपीईएल ने 70 करोड़ रुपये में विमलेश इंडस्ट्रीज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है। शेयरधारकों के खरीद समझौते के एग्जिक्यूशन की तारीख से 60 दिनों के भीतर अधिग्रहण पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:₹97 के पावर शेयर को खरीदने की लूट, 4300% चढ़ गया है भाव, अब कंपनी ने की बड़ी डील
ये भी पढ़ें:1 पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट 30 नवंबर से पहले, ₹32 पर आया भाव

इसी साल ₹40 पर आया था IPO

डिवाइन पावर एनर्जी का आईपीओ इसी साल जुलाई में ₹40 के भाव पर आया था। कंपनी के शेयरों की 288% प्रीमियम के साथ ₹155 पर लिस्टिंग हुई थी। डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 25 जून को खुला था और गुरुवार, 27 जून को बंद हुआ था। डिवाइन पावर आईपीओ के लिए 3,000 शेयरों ने लॉट साइज था। डिवाइन पावर आईपीओ को तीन दिन में 393.67 गुना सब्सक्राइब किया गया था। डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड का मार्केट कैप 269.09 करोड़ रुपये है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 162.75 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 66.25 रुपये है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें