लिस्टिंग के साथ ही एनर्जी शेयर को बेचने की होड़, दिग्गज कंपनी ने बेच दिए 31 लाख शेयर
- ACME Solar Share: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयर की बीते बुधवार को बेहद खराब लिस्टिंग के बाद आज गुरुवार को भी शेयर में भारी गिरावट देखी गई।
ACME Solar Share: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयर की बीते बुधवार को बेहद खराब लिस्टिंग के बाद आज गुरुवार को भी शेयर में भारी गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर आज 12% से अधिक टूटकर 228.15 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। शेयरों में इस गिरावट से दो दिन में ही यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस 289 रुपये 20% से अधिक टूट चुका है। बता दें कि 13 नवंबर को मॉर्गन स्टेनली आईएफएससी फंड ने ब्लॉक डील के जरिए एनएसई पर 260.31 रुपये की कीमत पर 3.1 मिलियन इक्विटी शेयर बेचे, जो एसीएमई सोलर की कुल इक्विटी का 0.51 प्रतिशत है।
14% डिस्काउंट पर हुई लिस्टिंग
बता दें कि एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयरों की बीते बुधवार को बाजार में कमजोर शुरुआत हुई थी। कंपनी का शेयर अपने कारोबार के पहले दिन आईपीओ प्राइस 289 रुपये से करीब 12 प्रतिशत नुकसान के साथ बंद हुआ था। वहीं, बीएसई पर यह शेयर आईपीओ प्राइस से 10.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 259 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। इसके बाद यह 13.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 248.80 रुपये पर पहुंच गया था। एनएसई पर रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी का शेयर 13.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 251 रुपये पर लिस्ट हुआ था।
कंपनी का कारोबार
एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के आईपीओ को तीन दिन में 2.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। यह आईपीओ 6 से 8 नवंबर तक के लिए खुला था। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 275 रुपये से 289 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। गुरुग्राम स्थित कंपनी का 2,900 करोड़ रुपये का आईपीओ 2,395 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 505 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। एक्मे सोलर होल्डिंग्स का इरादा नए निर्गम से हासिल राशि में से 1,795 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने और एक हिस्सा कंपनी के सामान्य कामकाज के लिए रखने का है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।