Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Delta Autocorp Share GMP reached 96 Percent IPO Subscribed over 342 time

125 रुपये पहुंचा GMP, 130 रुपये है शेयर का दाम, IPO में लगा है 342 गुना दांव

  • डेल्टा ऑटोकॉर्प के IPO में शेयर का दाम 130 रुपये है। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम अभी 125 रुपये चल रहा है। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से देखें तो डेल्टा ऑटोकॉर्प के शेयर 255 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on

डेल्टा ऑटोकॉर्प के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के आईपीओ पर 342 गुना से ज्यादा दांव लगा है। डेल्टा ऑटोकॉर्प के शेयर ग्रे मार्केट में भी धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 95 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) तगड़ी लिस्टिंग का इशारा कर रहा है। डेल्टा ऑटोकॉर्प का आईपीओ दांव लगाने के लिए 7 जनवरी 2025 को खुला था और यह 9 जनवरी तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 54.60 करोड़ रुपये तक का था।

250 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
डेल्टा ऑटोकॉर्प के आईपीओ (Delta Autocorp IPO) में शेयर का दाम 130 रुपये है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अभी 125 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो डेल्टा ऑटोकॉर्प के शेयर 255 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 95 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। डेल्टा ऑटोकॉर्प के शेयर मंगलवार 14 जनवरी 2025 को बाजार में लिस्ट होंगे। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें:BPCL से मिला ऑर्डर, चमके सूर्या रोशनी के शेयर, कंपनी ने बांटे हैं बोनस शेयर

कंपनी के IPO पर लगा 342 गुना दांव
डेल्टा ऑटोकॉर्प के आईपीओ (Delta Autocorp IPO) पर टोटल 342.1 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 314.33 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 624.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। डेल्टा ऑटोकॉर्प के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 178.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। डेल्टा ऑटोकॉर्प के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 1.30 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:विजय केडिया के पास इस छोटी कंपनी के 1530000 शेयर, 9 महीने में 1200% बढ़ा दाम

क्या करती है कंपनी
डेल्टा ऑटोकॉर्प (Delta Autocorp) की शुरुआत 2016 में हुई है। कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स बनाने और बेचने का काम करती है। डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड Deltic ब्रांड नेम के तहत ऑपरेट करती है। कंपनी 300 से ज्यादा डीलर्स के नेटवर्क के जरिए ऑपरेट करती है।कंपनी उत्तर प्रदेश में अपने आरएंडडी डिपार्टमेंट के जरिए इन-हाउस प्रॉडक्ट इनोवेशन पर फोकस करती है। कंपनी के 11 एंप्लॉयीज इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिजाइनिंग पर काम करते हैं। 31 अक्टूबर 2024 तक के डेटा के मुताबिक, डेल्टा ऑटोकॉर्प में 139 एंप्लॉयीज थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें