Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Surya Roshni Share jumped over 5 Percent company bagged order from BPCL

BPCL से मिला ऑर्डर, चमके सूर्या रोशनी के शेयर, कंपनी ने बांटे हैं बोनस शेयर

  • सूर्या रोशनी के शेयर शुक्रवार को 5% से अधिक की तेजी के साथ 269 रुपये पर जा पहुंचे हैं। सूर्या रोशनी लिमिटेड ने अनाउंस किया है कि उसे भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) से 81.47 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on

स्मॉलकैप कंपनी सूर्या रोशनी लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को अच्छी तेजी आई है। सूर्या रोशनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 269 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। सूर्या रोशनी ने अनाउंस किया है कि उसे भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) से 81.47 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने हाल में अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया है।

कंपनी को CGD प्रोजेक्ट के लिए मिला है ऑर्डर
सूर्या रोशनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, 'कंपनी को BPCL से CGD प्रोजेक्ट के लिए पैन इंडिया बेसिस पर 81.47 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।' इस ऑर्डर के तहत सूर्या रोशनी 4 से 16 इंच साइज में API SL PSL2 LPE कोटेड लाइन पाइप की सप्लाई करेगी। सूर्या रोशनी ने बताया है कि कंपनी को 16 हफ्तों में यह प्रोजेक्ट पूरा करना है। सूर्या रोशनी के शेयरों में पिछले 5 साल में 450 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 420.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 233.58 रुपये है।

ये भी पढ़ें:विजय केडिया के पास इस छोटी कंपनी के 1530000 शेयर, 9 महीने में 1200% बढ़ा दाम

कंपनी ने हाल में बांटे हैं बोनस शेयर
सूर्या रोशनी लिमिटेड (Surya Roshni) ने हाल में अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा है। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2025 को बोनस की रिकॉर्ड डेट पर थे। कंपनी ने अक्टूबर 2023 में अपने शेयरों का भी बंटवारा किया। कंपनी ने 10 रुपये फेसवैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये फेसवैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा है। सूर्या रोशनी लिमिटेड का पहले नाम प्रकाश सूर्या रोशनी लिमिटेड था। कंपनी का बिजनेस स्टील प्रॉडक्ट्स, फैन्स, लाइटिंग सॉल्यूशंस, LED प्रॉडक्ट्स, किचेन एप्लायंसेज और पीवीसी पाइप्स सेगमेंट में है। सूर्या रोशनी अपने प्रॉडक्ट्स का एक्सपोर्ट 44 से ज्यादा देशों में करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें