Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mahanagar Telephone Nigam share jumps 10 percent after this reports

100 रुपये से कम के इस स्टॉक में अचानक आई 10% की तेजी, 6000 करोड़ रुपये का सरकारी मदद मिलने की उम्मीद

  • हानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (Mahanagar Telephone Nigam Ltd) के शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी सोमवार यानी आज देखने को मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार कैबिनेट ने 4G नेटवर्क के विस्तार के लिए 6000 करोड़ रुपये का अप्रूवल दे दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
100 रुपये से कम के इस स्टॉक में अचानक आई 10% की तेजी, 6000 करोड़ रुपये का सरकारी मदद मिलने की उम्मीद

महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (Mahanagar Telephone Nigam Ltd) के शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी सोमवार यानी आज देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल कैबिनेट से जुड़ी एक जानकारी के सामने आने के बाद मिला है। रिपोर्ट्स के अनुसार कैबिनेट ने 4G नेटवर्क के विस्तार के लिए 6000 करोड़ रुपये का अप्रूवल दे दिया है।

3 दिन में 13 प्रतिशत बढ़ा भाव

बीएसई में आज कंपनी के शेयर 56.14 रुपये पर खुला। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 57.56 रुपये रहा है। सुबह 11.29 बजे कंपनी के शेयरों का भाव 54.45 रुपये पर था। बता दें, महज 3 दिन के अंदर ही एमटीएनएल के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत की उछाल आई है। वहीं, आज की बढ़त को अगर जोड़ लें तो एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में अपने प्रदर्शन से इस कंपनी ने किया हर किसी को हैरान, 87% बढ़ा भाव

4जी नेटवर्क विस्तार करने में मिलेगी मदद

यह फंडिंग सरकारी टेलीकॉम कंपनियों को विस्तार करने में मदद करेगी। सीएनबीसी आवाज की रिपोर्ट के अनुसार इन पैसों का उपयोग बीएसएन और एमटीएनएल के 4जी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। योजना के अनुसार 1 लाख 4जी साइट्स के जरिए कनेक्टिविटी सुधारने और नेटवर्क को बेहतर करने का प्रयास किया जाना है।

बता दें, सरकार ने पहले ही 3.22 लाख रुपये बीएसएनएल और एमटीएनएल को आर्थिक सहयोग किया है। इस प्रयास का नतीजा है कि बीएसएनएल और एमटीएनएल ने 4जी नेटवर्क को 10 साल के लिए शेयर करने पर समझौता किया है। सरकार की कोशिश है कि लोगों को अच्छी सर्विसेज सरकारी कंपनियों से मिल सके। साथ ही कुछ कंपनियों के वर्चस्व को भी चुनौती दी जा सके।

एमटीएनएल के शेयरों में 1 साल में 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 8 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, 2 साल में एमटीएनएल के शेयरों की कीमतों में 140 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें