Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence stock bel ltd share may go up to 340 rupees next 6 to 9 month president of india have 373 crore shares

6-9 महीने के भीतर ₹340 तक जाएगा डिफेंस का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, राष्ट्रपति के पास भी हैं 373 करोड़ शेयर

  • Stock To Buy: अगर आप किसी क्वालिटी शेयर में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। दरअसल, मार्केट एक्सपर्ट भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL Share) पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 04:22 PM
share Share
Follow Us on

Stock To Buy: अगर आप किसी क्वालिटी शेयर में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। दरअसल, मार्केट एक्सपर्ट भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL Share) पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 6-9 महीनों के लिए 317-340 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का मौजूदा शेयर प्राइस 297 रुपये है। बता दें कि भारत के राष्ट्रपति के पास भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के 373 करोड़ शेयर हैं। यह 51.14 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

क्या है डिटेल

एनालिस्ट द्वारा दी गई समयावधि अर्ध-वार्षिक है। इस दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की कीमत तय टारगेट तक पहुंच सकती है। बता दें कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स डिफेंस सेक्टर की कंपनी है। यह 1954 में निगमित एक लार्ज कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 2,17,100.43 करोड़ रुपये है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रमुख प्रोडक्ट्स/रेवेन्यू सेगमेंट्स में 31-मार्च-2024 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट, सेवाओं की बिक्री, अन्य परिचालन राजस्व, स्क्रैप और किराया शामिल हैं। 30-09-2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने 4762.66 करोड़ रुपये की समेकित कुल आय दर्ज की है, जो पिछली तिमाही की कुल आय 4447.15 करोड़ रुपये से 7.09% अधिक है और पिछले वर्ष की इसी तिमाही की कुल आय 4146.12 करोड़ रुपये से 14.87% अधिक है। कंपनी ने नवीनतम तिमाही में 1083.88 करोड़ रुपये का कर पश्चात शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:ये शेयर है या पैसे छापने की मशीन: 4 महीने में ही ₹1,000 का निवेश बन गया ₹9 करोड़
ये भी पढ़ें:खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, ₹24 है प्राइस बैंड, 12 नवंबर तक मौका

ब्रोकेरज ने क्या कहा?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, बीईएल को अपनी प्रमुख बाजार स्थिति और सशस्त्र बलों के साथ सहयोग, स्थापित बुनियादी ढांचे और विनिर्माण सुविधाओं के साथ-साथ मजबूत आर एंड डी क्षमताओं के कारण अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त हासिल है। कंपनी के पास बड़े ऑर्डर भी हैं। इससे आने वाले समय में इसमें तेजी की संभावनाएं हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें